
गडचिरोली. अपने दोस्तों के साथ वैनगंगा नदी में स्नान करने गये युवक की डुबने से मृत्यु होने की घटना सोमवार को दोपहर 12 बजे के दौरान घटी. मृतक युवक का नाम चामोर्शी तहसील के कुनघाडा रै. निवासी करण गजानन गव्हारे (25) होकर मंगलवार को घटना के दुसरे भी नदी में डुबे युवक का शव नहीं मिलने की जानकारी मिली है. वहीं दुसरी ओर चामोर्शी पुलिस शव का खोजबिन करने में जुट गयी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार को करीब 10 से 12 दोस्त मिलकर कुनघाडा रै. से डोनाला वैनगंगा नदीघाट पर स्नान करने गये थे. इनमें से तीन युवक नदी में उपलब्ध नाव की सैर करने में व्यस्त थे. नाव पानी के बहाव के साथ जाकर डुबने लगी. जिससे तीनों युवकों ने पानी में छलांग मारकर बाहर निकलने का प्रयास कर रहे थे.
ऐसे में करण गव्हारे यह गहरे पानी में चले जाने के कारण उसकी डुबने से मृत्यु हो गयी. इस घटना की जानकारी मिलते ही चामोर्शी पुलिस थाने के थानेदार विजयानंद पाटिल के मार्गदर्शन में खोजमुहिम घटनास्थल पर पहुंची. और खोजकार्य शुरू किया. लेकिन करण का पता नहीं चल पाया. वहीं मंगलवार को भी दिनभर चलाई गयी खोजमुहिम के बाद भी करण का शव नहीं मिला है. ऐसी जानकारी मिली है.