Liquor Destroy

    Loading

    गोंदिया. दवनीवाड़ा पुलिस स्टेशन अंतर्गत होली व धूलिवंदन त्योहार को ध्यान में रखकर अवैध धंधे करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. सहायक पुलिस निरीक्षक उरकुड़े के नेतृत्व में पुलिस ने सघन अभियान चलाकर कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1 लाख 24 हजार 440 रु. का माल जब्त किया है.

    पुलिस ने पिपरिया निवासी दुलीचंद दामा शेंडे (34) के घर छापा मारकर 18 लीटर कच्ची शराब कींमत 1800 रु., बोदा निवासी इंदिराबाई हेमराज गठनकर (54) के मकान से 20 लीटर शराब कींमत 2 हजार रु., पिपरिया निवासी देवेंद्र हिरदीराम नागपुरे (38) से 10 लीटर शराब कींमत 1 हजार रु., मुरदाड़ा निवासी हेमराज बकाराम सुलाखे (45) के घर से 30 लीटर शराब कींमत 3 हजार रु. व रतनारा निवासी रामचंद चिंतामण सोनवाने (55) के घर पर छापामारी में अवैध देशी शराब 180 एमएल के 19 पव्वे कींमत 1140 रु. का माल जब्त किया गया. इसी तरह बोंडरानी परिसर में वैनगंगा नदी के किनारे 20 बोरी में 60 किलो व 9 मिट्टी के मटके में 50 किलो अनुसार कुल 1650 किलो महुआ लावारिस स्थिति में कींमत 1 लाख 15 हजार 500 रु. का माल नष्ट कर दिया गया.

    इस विभिन्न कार्रवाईयों में पुलिस ने कुल 1 लाख 24 हजार 440 रु.का माल जब्त किया है. आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए है. उक्त कार्रवाई तिरोड़ा के उपविभागीय पुलिस अधिकारी नितिन यादव के मार्गदर्शन में थानेदार नीलेश उरकुडे के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल नीलकंठ बोधनकर, देवराम खंडाते, कल्पेश चव्हान, मोहन टेंभेकर, बुधराम डोहरे, हेमंत हर्षे व मेंढे आदि ने की है.