Gadchiroli Lok Sabha Election 2024
गडचिरोली लोकसभा चुनाव 2024 (फाइल फोटो)

    Loading

    गोंदिया. जिला परिषद व पंचायत समिति की कुल 30 जगह के लिए 18 जनवरी को चुनाव हो रहा है. इसके लिए जिला परिषद की 10 जगहों के लिए 51 और पंचायत समिति की 20 जगहों के लिए 80 उम्मीदवार चुनाव मैदान में डटे है. इन्हीं उम्मीदवारों के बीच कड़ा संघर्ष दिखाई दे रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने स्थानीय स्वराज्य संस्था में ओबीसी आरक्षण रद‍्द कर इन जगहों को सर्वसाधारण कर चुनाव लेने के निर्देश दिए है. इसके अनुसार ही 29 दिसंबर से चुनाव प्रक्रिया शूरू की गई है.

    4 जनवरी को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि थी वहीं 5 जनवरी को उम्मीदवारी आवेदनों की जांच की गई. जिसमें जिला परिषद के 1 व पंचायत समिति के 3 उम्मीदवारों के नामांकन आवेदन अयोग्य ठहराए गए. इसी तरह 10 जनवरी को नाम वापस लेने के अंतिम दिन जिप के 17 व पंस के 16 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लिए. वहीं कुछ स्थानों पर उम्मीदवारों ने आपत्ती उठाई है. इस विषय को भी हल कर लिया गया है. 

    19 को होगा परिणाम घोषित 

    जिप की सत्ता के समीकरण में 30 जगहों की भूमिका महत्वपूर्ण साबित होगी. इसमें कुल 53 सदस्यीय गोंदिया जिप में सत्ता स्थापन करने के लिए 27 जगह जितनी पड़ेगी. जिप की 43 जगह के लिए प्रथम चरण का चुनाव हो गया है. वहीं दुसरे चरण में 10 जगह के लिए चुनाव हो रहे है. इसके लिए सभी प्रमुख राजनीतिक पार्टी के नेताओं ने कमर कस ली है. इसमें किसको सफलता मिलती है यह 19 जनवरी को परिणाम घोषित होते ही स्पष्ट हो जाएगा. 

    जिप व पंस क्षेत्र अनुसार उम्मीदवार

    जिले में जिप की 10 व पंस के 20 निर्वाचन क्षेत्र में इस तरह उम्मीदवार खडे है. इसमें गोंदिया पंस की 7 सीटों पर 32 उम्मीदवार, आमगांव जिप की 2 सीटों पर 7 उम्मीदवार तथा पंस की 2 सीटों पर 7 उम्मीदवार, सालेकसा पंस की 1 सीट पर 4 उम्मीदवार, गोरेगांव जिप की 1 सीट पर 5 उम्मीदवार व पंस की 3 सीट पर 9 उम्मीदवार, तिरोड़ा जिप की 1 सीट पर 4 उम्मीदवार व पंस की 3 सीटों पर 9 उम्मीदवार, सड़क अर्जुनी जिप की 1 सीट पर 5 उम्मीदवार व पंस की 2 सीट पर 9 उम्मीदवार तथा अर्जुनी मोरगांव में जिप की 5 सीट पर 30 उम्मीदवार खडे है. इसी तरह पंस की 2 सीटों पर 10 उम्मीदवार है. इस तरह जिप में कुल 51 व पंस क्षेत्र में 80 ऐसे कुल 131 उम्मीदवारों का समावेश है. यह जानकारी उप जिलाधीश स्मिता बेलपत्रे ने दी है.