Representative Image
Representative Image

    Loading

    गोंदिया. 12 जनवरी को प्राप्त अहवाल में 174 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए. जिले में कोरोना से अब तक कुल 578 मरीजों ने जान गंवाई है. वहीं 14 क्रियाशील व्यक्ति स्वस्थ्य होने पर उन्हें छुट‍्टी दे दी गई है. शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला से अब तक कुल 41,791 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए वहीं 40,581 मरीजों ने कोरोना पर मात की है.

    जिले में कोरोना क्रियाशील मरीजों की संख्या 495 है. इनमें गोंदिया तहसील के 322, तिरोड़ा तहसील के 20, गोरेगांव तहसील के 18, आमगांव तहसील के 60, सालेकसा तहसील के 39, देवरी तहसील के 3, सड़क अर्जुनी तहसील के 9 व अर्जुनी मोरगांव तहसील के 24 मरीजों का समावेश है. जिले में कोरोना पीडितों के स्वस्थ्य होने का प्रश. 97.10 है, जबकि पीडित मरीजों का मृत्यु प्रश. 1.4 है. वहीं डब्लिंग रेट 11.6 दिन है.

    घट कर 11 दिन हुआ जिले में कोरोना का डबलिंग रेट

    पहले था  2934.6 दिन 

    कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के  बाद जैसे जैसे कोरोना के नीत नए वेरिएंट सामने आ रहे हैं उनके  बढ़ते खतरे के बीच संक्रमितों की संख्या बढ़ना चिंता का विषय बन गया हैं.  जिले में कोरोना मरीजों की संख्या तेज रफ्तार से बढ़ रही है.

    बीते कुछ  दिनों से सतत मरीज  मिल रहे हैं. कोरोना वायरस के ट्रेंड में एक जबरदस्त बदलाव देखा गया है. जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या महज 11.6 दिन में दोगुनी हो रही है. पहले यह  दर 2934.6 दिन थी. बढ़ते आंकड़ों को नियंत्रण में रखने शासन की गाईडलाइन के तहत जिला प्रशासन ने जिले के शासकीय, अर्ध शासकीय, औद्यौगिक, संस्था प्रमुखों को कोरोना नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं. उल्लंघन करने वालों से जुर्माना वसूला जा रहा है. जिले में  11 जनवरी को जिन 1670 लोगों के सैंपल लिए गए थे उनमें 174 कोरोना पॉजिटिव निकले.  

     मृत्यु दर 1.4 प्रश 

    11 दिन में कोरोना के केस दोगुने हो रहे हैं.  पहले डबलिंग रेट  2934.6 दिन था.  मृत्यु दर 1.4 प्रश  बनी हुई है. डबलिंग रेट से मतलब है कि कितने दिन में कोरोना के मामले दोगुने हो रहे हैं. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या दोगुना होने की रफ्तार लगातार बढ़ रही है. जिले में 3 नवंबर 2021 को कोई संक्रमित मरीज नहीं पाया गया, इसके बाद 30 नवंबर से यह आंकडे बढ़ रहे हैं.

    31 दिसंबर 2021 को प्राप्त रिपोर्ट में 1 मरीज, 1 जनवरी 2022 को 2, 2 जनवरी को 9, 3 जनवरी को 5, 4 व 5 जनवरी को 14-14, 6 को 10, 7 को 45, 8 को 45 और 8 यह आंकडा डबल के करीब पहुंच गया इस दिन प्राप्त रिपोर्ट में 73 मरीज दर्ज किए गए. वहीं 9 जनवरी को 72, 10 जनवरी को 82, 11 को 36 मरीज सामने आए थे.  

    रिकवरी रेट 97.10 प्रश

    एक्टिव केस का मतलब यह है कि कोरोना से संक्रमित कितने मरीजों का उपचार चल रहा है. उदाहरण के तौर पर  जिले में तब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या  41791 पर  पहुंच गई है. इनमें 395 एक्टीव मरीज हैं. जबकि अब तक 40581 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. स्वस्थ्य हो चुके लोग एक्टिव केस का हिस्सा नहीं होते हैं.  कोरोना से संक्रमित होने के बाद कितने मरीज इस बीमारी से ठीक हो रहे हैं. उसकी दर को रिकवरी दर कहा जाता है जिले में यह दर 97.10 प्रश  है.