
गोंदिया (का). 20 जून रविवार को प्राप्त अहवाल में नए 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. वहीं 19 पॉजिटिव मरीजों ने कोरोना पर मात की है. शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला से अब तक कुल 41,084 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए वहीं 40,318 मरीजों ने कोरोना पर मात की है. जिले में कोरोना क्रियाशील मरीजों की संख्या 67 है. जिसमें से 40 मरीजों का उपचार उन्हीं के घरों पर शुरु है. जिले में कोरोना पीडितों के स्वस्थ्य होने का प्रश. 98.13 है, जबकि पीडित मरीजों का मृत्यु प्रश. 1.81 है. जिले में कोरोना से अब तक कुल 699 मरीजों ने जान गंवाई है.