2.68 लाख की शराब जप्त, दो महिला सहित 3 के खिलाफ कार्रवाई

    Loading

    तिरोड़ा. जिले में मंगलवार को हो रहे जिप व पंस के चुनाव में कानून व सुव्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से तिरोड़ा पुलिस ने अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर 2 लाख 86 हजार रु. का माल जप्त किया है.

    तिरोड़ा पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक योगेश पारधी के नेतृत्व में 16 जनवरी को हेड कांस्टेबल नितेश बावने, पंकज सव्वालाखे, विजय वाड़े, शैलेष दमाहे, इरफान शेख, महेंद्र अंबादे, महिला कांस्टेबल भुमेश्वरी तिराले आदि ने संत रविदास वार्ड स्थित मायाबाई प्रकाश बरियेकर के घर छापामार कार्रवाई की है.

    इस समय 130 प्लास्टिक बोरी में क्रमश: 20 किलो अनुसार 2600 किलो महुआ 80 रु. किलो अनुसार कुल 2 लाख 8 हजार रु. का माल जप्त किया गया.

    इसी तरह 20 प्लास्टिक डब्बे में क्रमश: 10 लीटर अनुसार 200 लीटर कच्ची शराब, 100 रु. लीटर अनुसार 20 हजार रु. व दो बड़े प्लास्टिक ड्रम में 200 लीटर अनुसार 400 लीटर कच्ची शराब कीमत 40 हजार रु. इस तरह कुल 2 लाख 48 हजार रु. का माल जप्त किया गया है. इस प्रकरण में महिला कांस्टेबल की शिकायत पर पुलिस ने माया प्रकाश बरियेकर, प्रिया सूरज बरियेकर व प्रकाश सूरज बरियेकर के खिलाफ  मामला दर्ज किया है.