
गोंदिया. शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला से शनिविरा को प्राप्त अहवाल में नए 29 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जबकि 33 पॉजिटिव मरीजों ने उपचार के बाद कोरोना पर मात की है. उन्हें सीसी सेंटर से छुट्टी दे दी गई है.
जिले में शनिवार को जो 29 पॉजिटिव मरीज मिले है उसमें गोंदिया तहसील अंतर्गत 20, तिरोड़ा 2, गोरेगांव 1, सालेकसा 4 व अर्जुनी मोरगांव तहसील में 1 मरीज का समावेश है. इसी तरह आमगांव, देवरी व सड़क अर्जुनी इन तहसीलों में कोई मरीज नहीं मिला है. जिले में अब तक कुल 13,542 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं 13,025 मरीजों ने कोरोना पर मात की है.
जिले में क्रियाशील मरीजों की संख्या 339 है. इसमें से 171 क्रियाशील मरीजों का इलाज उन्हीं के घरों पर शुरू है. जिले में अब तक कोरोना से 178 पीड़ित मरीजों की मृत्यु हो चुकी है. शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला से प्राप्त अहवाल में 8070 नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं. इसी तरह रैपिड एंटिजन टेस्ट में 5,767 व्यक्तियों का अहवाल पॉजिटिव मिला है. जबकि 11 नमूनों का अहवाल प्रलंबित है.