Arrested

Loading

गोंदिया. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रेसूब वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त पंकज चुघ के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे यात्री सुरक्षा अभियान के तहत नागपुर मंडल टास्क टीम तथा अपराध गुप्तचर शाखा गोंदिया के द्वारा 1 जुलाई को ट्रेन क्र. 18240 शिवनाथ एक्सप्रेस में गोंदिया आउटर के (पश्चिमी छोर) पर एक महिला यात्री के बैग चोरी प्रकरण मे संलिप्त आरोपियों की खोजबीन व पतासाजी के दौरान 6 जुलाई को गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी पर गोंदिया स्टेशन के पश्चिमी आउटर के नजदीक चोरी वाले स्थान के ही तीन लड़के संदिग्ध अवस्था में घुम रहें थे, उन्हें टीम द्वारा रोककर उनसे  पुछताछ करने पर टालमटौल जवाब देते हुए गुमराह करके भागने का प्रयास किया गया और उन्हें तुरंत रोका गया.

संदेह के आधार पर उन तीनों की तलाशी लेने पर उनमें से एक व्यक्ति के पेंट की जेब में सिम लगा हुआ एक नग जामुनी रंग का एप्पल आईफोन 14 प्रो मैक्स कंपनी का मोबाइल जिसकी कीमत लगभग 1,49,900 रु. तथा 1 नग एप्पल कंपनी का हेड फोन फिरोजी कलर का जिसकी कीमत लगभग 2,500 रु. बताई गई है बरामद हुआ. इस सबंध में सख्ती से पूछे जाने पर उसने बताया कि 1 जुलाई को वे तीनों चोरी करने के लिए अपने फरार दोस्त के साथ वहां रेलवे फाटक के पास आए थे और उस समय शिवनाथ एक्सप्रेस लाल सिग्नल होने के कारण वहां रूकी थी.

जिस पर अंधेरे का फायदा उठाकर वे लोग उक्त ट्रेन के एसी कोच में चढ़कर बर्थ पर सो रही एक महिला यात्री के सिरहाने से उसका लेडिज पर्स चुराकर मौके से भाग गए थे. उक्त पर्स के अंदर 1 नग आई फोन मोबाईल, 1 नग स्मार्ट वॉच, इअर बर्ड, चार्जर और कुछ नगद पैसे मिले थे. जिसे उन्होंने आपस में बांट लिया था. उन्होंने बताया कि आज भी वो लोग फिर से चोरी करने की नियत से आए थे जिससे उन्हें और पैसा मिल सके. इन सभी ने 1 जुलाई को तड़के सुबह 5 बजे चोरी करने का गुनाह स्विकार किए.

जप्त की गई  सामग्री कुल कीमत 152400 रु. बताई गई. शासकीय रेल पुलिस गोंदिया में इस चोरी के संबंध में अपराध दर्ज है. बताया गया कि फिर्यादी के द्वारा इस चोरी की शिकायत जीआरपी रायपुर में 1 जुलाई को ही की गई थी. लेकिन घटना गोंदिया में होने के कारण वह एफआईआर क्षेत्रधिकार के आधार पर गोंदिया ट्रांसफर किया गया था. तीनों आरोपियों में हर्ष उर्फ अंशु भरत ठाकुर (19), शिवा मुकेश बांसोड़ (20) व रोहित ओमप्रकाश रहांगडाले (19) तीनों रमाई नगर- रामनगर, गोंदिया निवासी है. तीनों को अग्रिम कार्रवाई के लिए जीआरपी गोंदिया को सुपूर्द किया गया है.

यह कार्रवाई मंडल टास्क टीम के  उपनिरीक्षक रुपेश अरूण बनसोड, प्रधान आरक्षक राजेंद्र रायकवार, आरक्षक विकास पटले, अकबर खान व जी.एस. तोमर तथा अपराध गुप्तचर शाखा गोंदिया के उप निरीक्षक के.के.दुबे, प्रधान आरक्षक आर.सी. कटरे, आरक्षक नासीर खान और पोस्ट गोंदिया के आरक्षक वी.के. कुशवाह ने की.