ARREST
File Photo

    Loading

    गोंदिया. जिला मुख्यालय में विभिन्न स्थानों पर सेंधमारी कर माल उड़ाने वाले 3 कुख्यात चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से 1 लाख 83 हजार रु. का माल जप्त करने में सफलता प्राप्त की है. जानकारी के अनुसार आरपीएफ क्वाटर्स मुख्य पोस्ट ऑफिस निकट निवासी फिर्यादी सुमित अशोक उईके यह 5 से 7 अक्टूबर 2022 तक बाहर गांव गए थे.

    इस बीच अज्ञात चोरों ने उनके घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया व लोहे की आलमारी में रखे सोने चांदी के आभूषण कीमत 2 लाख 2 हजार रु. का माल उडा दिया था. इस घटना की शिकायत पर शहर पुलिस ने मामला दर्ज किया था. जिला पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले ने जिले के सभी थानेदार को चोरी करने वाले अपराधियों की खोज कर उन्हें तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश व आदेशित किया. जिससे अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर, उप विभागीय पुलिस अधिकारी सुनील ताजने के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत सुर्यवंशी के नेतृत्व में अपराध शाखा की टीम ने जांच शुरु कर दी.

    इसी बीच पुलिस ने पत्तासाजी उपरांत गुप्त सुचना के आधार पर गौशाला वार्ड निवासी सोनु गोपाल चौहान (38), भंडारा के सेंदुरवाफा निवासी राजेश भरत गायकवाड (40) व दसखोली निवासी मनिष उर्फ बुच्ची मन्नु कुलदीप (23) इन 3 आरोपियों को हिरासत में लेकर कडाई से पुछताछ शुरु कर दी. इसमें आरोपियों ने सच उगल दिया कि घटना को उन्होंने ही मिलकर अंजाम दिया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गए माल में से सोने चांदी के आभूषण कीमत 1 लाख 83 हजार रु. का माल जप्त किया है.

    इस प्रकरण की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक सागर पाटिल कर रहे है. इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल जागेश्वर उईके, सुदेश टेंभरे, रिना चौहान, अरविंद चौधरी, सतीश शेंडे, प्रमोद चौहान, ओमेश्वर मेश्राम, सुबोध बिसेन, दीपक रहांगडाले, विकास वेदक, पुरुषोत्तम देशमुख, दिनेश बिसेन, मुकेश रावते व कुणाल बारेवार आदि ने सहयोग किया.