Arrested
File Photo

  • आस्ट्रेलिया में चल रहा बिग बेस टी-20 क्रिकेट मैच

Loading

गोंदिया. स्थानीय कचरा मोहल्ला में आस्ट्रेलिया में शुरू बीग बेस टी 20 क्रिकेट श्रृंखला में ब्रसबैन वर्सेस ऐडीलेट स्ट्रायकर क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले विकास भालाधरे के घर पर पुलिस ने छापा मारकर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 15 मोबाइल व अन्य सामग्री सहित कुल 1 लाख 63 हजार 105 रुपये का माल जब्त किया है.

इस संबंध में पुलिस को ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाने की गुप्त जानकारी मिली थी. इसके आधार पर पुलिस ने दबीश देकर विकास भालाधरे को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिससे उसके घर पर कमरे में बैठकर बीग बेस टी 20 क्रिकेट सीरिज में अपने मोबाइल पर ऑन लाइन सट्टा खिलाते पाए गए. इन युवकों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि क्रिकेट माझा एप पर क्रिकेट बैटिंग संबंधी लोगों से पैसे लेकर सट्टा खिला रहे थे.

सभी आरोपी नागपुर निवासी

इन आरोपियों में नागपुर कडबी चौक निवासी कपिल हरपलदास जुडीयानी (33), नागपुर खामला सिंधी कॉलोनी निवासी जयसकुमार किशोर मघरानी (26), नागपुर जरीपटका निवासी अजय श्रीचंद चांदवानी (23) व नागपुर गणेश मंदिर चौक निवासी गोयल अशोक दिपानी (21) का समावेश है.

पुलिस ने घटना स्थल से 15 मोबाइल, 4 लैपटॉप, 1 टीवी व अन्य सामग्री सहित कुल 1 लाख 63 हजार 105 का माल जब्त किया है. शहर थाने में मामला दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे, एएसपी अतुल कुलकर्णी, डीवायएसपी जगदीश पांडे के मार्गदर्शन में शहर थानेदार महेश बनसोडे, सहायक निरीक्षक विजय राणे, संतोष सपाटे, हेड कांस्टेबल जागेश्वर उईके, ओमेश्वर मेश्राम, सुबोधकुमार बिसेन, योगेश बिसेन, प्रमोद चव्हान, सतीश शेंडे, दीपक रहांगडाले, छगन विठ्ठले, विनोद शहारे व विजय मानकर आदि ने की है.