
गोंदिया . मंगलवार को प्राप्त अहवाल में नए 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. वहीं 5 पॉजिटिव मरीजों ने कोरोना पर मात की है. मंगलवार को कोरोना से पीड़ित एक भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है.
जिले में कोरोना से अब तक कुल 699 मरीजों ने जान गंवाई है. शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला से अब तक कुल 41,122 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए वहीं 40,381 मरीजों ने कोरोना पर मात की है.
जिले में कोरोना क्रियाशील मरीजों की संख्या 41 है. जिसमें से 25 मरीजों का उपचार उन्हीं के घरों पर शुरू है. जिले में कोरोना पीड़ितों के स्वस्थ्य होने का प्रश. 98.2 है, जबकि पीड़ित मरीजों का मृत्यु प्रश. 1.39 है. वहीं डब्लिंग रेट 439.7 दिन है.