death
Representative Photo/Social Media

    Loading

    गोंदिया. जिले की सड़कों पर आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही है. दिनोंदिन घटित हो रही सड़क दुर्घटनाओं में सैकड़ों की संख्या में वाहनधारकों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. अधिकांश सड़क दुर्घटनाओं में वाहन चालकों की लापरवाही नजर आ रही है. वहीं सड़क पर जगह-जगह बने सैकड़ों गड्ढे इन दिनों जानलेवा साबित होते दिखाई दे रहे हैं. जिसमें  2018 में 290 सड़क दुर्घटनाएं घटित हुई है. जिसमें 174 लोगों ने जान गंवाई है.

    जानकारी के अनुसार जिले की अलग-अलग सड़कों पर 994 सड़क दुर्घटनाएं घटित हुई है. जिसमें 593 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. उनमें 615 गंभीर रूप से घायल हुए इस प्रकार 1 हजार 87 लोग घायल हुए हैं. इस वर्ष की बात करें तो जिले की सड़कों पर 221 दुर्घटनाएं घटित हुई हैं. इन दुर्घटनाओं में 119 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. जिसमें 130 गंभीर घायल सहित 206 मामुली घायल हुए हैं.

    उसी तरह 2019 की बात करें तो 265 सड़क दुर्घटनाएं हुई है. जिसमें 160 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. 324 लोग घायल हुए थे. वहीं 2020 में 218 सड़क दुर्घटनाएं घटित हुई है. उसमें 140 लोगों को अपनी जान गवांनी पड़ी है. जिसमें 237 लोग घायल हुए है. उसी तरह गत वर्ष  जिले में 221 दुर्घटनाओं में 119 लोगों ने जान गवांई है. जिसमें 206 लोग घायल हुए हैं. उपरोक्त घटनाओं में बीते चार वर्षों का उल्लेख किया गया है. जिसमें बीते चार वर्षों में 994 सड़क दुर्घटनाएं घटित हुई है. जिसमें 593 लोगों को मृत्यु का शिकार होना पड़ा.  वहीं 1,087 घायल हुए. 

    उल्लेखनीय है कि, विगत चार वर्षों में घटित दुर्घटनाओं के मद्देनजर ट्रैफिक विभाग ने यातायात नियमों का कड़ाई से पालन किया है. विभाग ने अनेक उपाय योजना कर तथा अनेक कार्यक्रम आयोजित कर नियंत्रित करने का उल्लेखनीय कार्य किया है. जिसमें मुख्यतः शहर की सड़कों पर घटित हो रही दुर्घटनाओं को नियंत्रित करते हुए विभाग ने मुख्य मार्गों के 5 चौराहों पर यातायात सिग्नल की व्यवस्था की  है. वहीं दो चौराहों पर सिग्नल की व्यवस्था की जा रही है.  

      ट्रैफिक विभाग के एक प्रवक्ता के अनुसार  शहर के मुख्य मार्गों पर यातायात सिग्नल लगवाए गए हैं वहीं वहां कर्मियों को तैनात किया जा रहा है. दुर्घटनाओं में कमी आई है. वैसे ही जिन चौराहों पर यातायात सिग्नल की व्यवस्था नहीं है. उसके लिए  प्रस्ताव भेजे जा चुके है.