Maharashtra Police Recruitment : 5 people caught copying during police recruitment in Maharashtra, 18,000 people took the exam
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    गोंदिया. जिला पुलिस प्रशासन के आदेश से लोकल क्राइम ब्रांच ने गोंदिया शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान  विभिन्न स्थानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए 6 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और सख्त हिदायतें देकर जमानत पर छोड़ दिया है.

    उल्लेखनीय है कि दीपावली त्यौहार के दौरान चोर गिरोह सक्रिय होकर लूटपाट जैसे वारदातों को अंजाम देते है. इसे लेकर  जिला पुलिस प्रशासन अलर्ट है.  जिले में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन पैनी नजर बनाए हुए है. जिला पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में गोंदिया शहर में 23 अक्टूबर को सर्च ऑपरेशन चलाया गया.

    इसमें लोकल क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक बबन आव्हाड, पुलिस निरीक्षक राणे, हांडे, शहर टीबी स्टॉफ के सहायक पुलिस निरीक्षक सागर पाटील तथा उनकी तीन टीमों ने शहर के माताटोली, सिंगलटोली, सावराटोली, कुंभारटोली, लक्ष्मीनगर, पुनाटोली, सुर्याटोला, सिंधी कॉलोनी, मुर्री, गड्ढाटोली, छोटा गोंदिया, रेलटोली, रामनगर, मरारटोली, बसंतनगर, कुडवा आदि क्षेत्रों के मंदिर, मस्जिद, सार्वजनिक स्थलों, एटीएम की छानबीन की.  

    इस दौरान 6 अपराधियों  को गिरफ्तार किया गया.  इसी तरह अनेक संगीन मामलों में लिफ्त आरोपियों की तलाशी ली गई. इसके साथ ही क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में पुलिस का बंदोबस्त रखा गया है. दीपावली के उत्सव तथा आगामी दिनों में शांती व सुव्यवस्था बनी रहे. इसके लिए जिला पुलिस ने पुलिस टीम को सक्रिय होकर आवश्यक इंतजाम किए है.  इस प्रकार का अभियान  वर्ष में अनेक बार चलाया जाता है.