Gadchiroli Lok Sabha Election 2024
गडचिरोली लोकसभा चुनाव 2024 (फाइल फोटो)

    Loading

    • अर्जुनी मोरगांव तहसील में सबसे अधिक 71.80 प्रश. मतदान

    गोंदिया. जिला परिषद के 43 व पंचायत समिति गण के 86 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 21 दिसंबर को 1375 मतदान केंद्रों पर 69.69 प्रश. मतदान हुआ. कुल 8 लाख 38 हजार 977 मतदाताओं में से 5 लाख 84 हजार 693 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया. जिला परिषद के 243 व पंचायत समिति के लिए 388 उम्मीदवारों के भाग्य ईवीएम मशीन में बंद हो गए.

    अर्जुनी मोरगांव, सड़क अर्जुनी व देवरी तहसील में मतदान का समय सुबह 7.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक था जबकि गोंदिया, तिरोडा, गोरेगांव, सालेकसा व आमगांव तहसील में मतदान का समय सुबह 7.30 से शाम 5 बजे तक था. सभी जगहों पर मतदान प्रक्रिया सुचारू  चली. इस चुनाव के लिए वोटों की गिनती 19 जनवरी को होगी.

    मतदान का तहसील अनुसार प्रतिशत 

    गोंदिया 70.40 प्रश., तिरोड़ा 65.61 प्रश., गोरेगांव 69.96 प्रश., सड़क अर्जुनी 69.10, अर्जुनी मोरगांव 71.80, देवरी 70.10, आमगांव 70.38 व सालेकसा में 70.53 प्रश. मतदान हुआ.

    अर्जुनी मोरगांव तहसील में 71.80 प्रश. मतदान

    अर्जुनी मोरगांव तहसील में सबसे अधिक 71.80 प्रश. व तिरोड़ा तहसील में सबसे कम 65.61 प्रश. मतदान हुआ. इस चुनाव में 4 लाख 19 हजार 190 महिला मतदाताओं में से 2 लाख 92 हजार 237 महिला मतदाताओं व 4 लाख 19 हजार 785 पुरुष मतदाताओं में से 2 लाख 92 हजार 456 पुरुषों ने मतदान किया.

    नगर पंचायत चुनाव : 

    अर्जुनी नपं में सबसे अधिक 80.17 प्रश. मतदान

    इसके अलावा तीन नगर पंचायतों के चुनाव हुए जिसमें देवरी, सड़क अर्जुनी व अर्जुनी नपं के लिए भी आम चुनाव 21 दिसंबर को हुए थे. तीनों नगर पंचायतों में मतदान का समय सुबह 7.30 से दोपहर 3 बजे तक था. नगर पंचायत के लिए देवरी 68.70 प्रश., सड़क अर्जुनी 76.29 प्रश. व अर्जुनी नगर पंचायत के लिए 80.17 प्रश. मतदान हुआ. इस  प्रकार कुल 73.76 प्रश. मतदान हुआ. देवरी-69, सड़क अर्जुनी-63 व अर्जुनी नगर पंचायत के 65 प्रत्याशी मैदान में थे. देवरी 15, सड़क अर्जुनी-14 व अर्जुनी नगर पंचायत में 16 ऐसे कुल 45 प्रभागों के लिए मतदान हुआ. हर जगह मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हुआ. नगर पंचायत चुनाव में 22 हजार 294 मतदाताओं में से 16 हजार 443 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. इसमें 8 हजार 473 महिला व 7 हजार 970 पुरुष मतदाता शामिल हैं. जिला परिषद, पंचायत समिति व नगर पंचायत के सभी स्थानों की मतगणना 19 जनवरी को होगी.

    पिछड़ा वर्ग के स्थानों का आरक्षण ड्रा आज

    जिला परिषद व पंचायत समिति के अनारक्षित स्थानों के लिए आरक्षण ड्रा 23 दिसंबर को सुबह 11 बजे निकाला जाएगा. जिप के लिए नियोजन समिति सभागृह, गोंदिया पंस के लिए पंचायत समिति सभागृह, आमगांव, सालेकसा, गोरेगांव, तिरोड़ा, सड़क अर्जुनी व अर्जुनी मोरगांव के लिए संबंधित कार्यालय में ड्रा निकाला जाएगा.

    सरकारी कार्यालय में छाया रहा सन्नाटा

    21 दिसंबर को जिला परिषद, पंचायत समिति व नगर पंचायत चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया सुबह 7.30 बजे से शुरू हो चुकी थी. इन केंद्रों पर जिले के सरकारी, अर्धसरकारी, संस्थाओं में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारियों को चुनावी केंद्रों पर सेवा में तैनात किया गया था. जिसके चलते मंगलवार को सरकारी कार्यालयों में दिनभर सन्नाटा छाया रहा. कार्यालयों में कुर्सिया खाली रहने से अधिकारी, कर्मचारियों की कमी देखी गई.

    उल्लेखनीय है कि, वोटिंग प्रक्रिया के चलते मतदान केंद्रों पर जिले के सरकारी, अर्धसरकारी, संस्थाओं के महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारी व कर्मचारी चुनावी सेवा देने एक दिन पूर्व ही मतदान केंद्रो पर पहुंच चुके थे. जिसके चलते जिले के जिला परिषद, पंचायत समिति, नगर परिषद, तहसील कार्यालय जैसे महत्वपूर्ण विभागों में सुबह से वीरानी छायी हुई थी. इस दौरान शहर के आंबेडकर चौक स्थित तहसील प्रशासकीय इमारत में महत्वपूर्ण विभागों के दरवाजे पर ताले जड़े हुए दिखाई दिए.

    इसी तरह प्रशासकीय इमारत में महत्वपूर्ण विभागों में राजस्व विभाग के अपर तहसीलदार कार्यालय, राजस्व उपविभागीय अधिकारी कार्यालय, दुय्यम निबंधक कार्यालय, पटवारी कार्यालय, नजूल कार्यालय, पटवारी कार्यालय, तहसील कार्यालय गोंदिया ग्रामीण, तहसील दंडाधिकारी कार्यालय, अभिलेखागार विभाग कार्यालय, जिला सांख्यिकी कार्यालय, सहकार, पणन व वस्त्रोद्योग विभाग कार्यालय, वित्त विभाग कार्यालय आदि कार्यालयों में सन्नाटा रहा.