Dangerous wave of corona in Rajasthan, 120 patients died in 24 hours, 16,613 new cases
File

Loading

गोंदिया. जिले में कोरोना पीड़ितों की चौथे चरण में अब सतत संख्या बढ़ रही है. रविवार को 7 नए मरीज मिलने से जिले में हडकंप मच गया है. इसमें एक मरीज यह मुंबई में नौकरी करने वाला है. जबकि 6 मरीज नागपुर में कोरोना प्रभावित पाए गए है. इसी तरह मृत हुए मरीज के साथ उसी कंपनी में मुंडीपार स्थित एमआईडीसी में नौकरी करने वाले है. इन सभी मरीजों की आयु 20 से 60 वर्ष बताई गई है. जिले में कोरोना पीड़ितों की संख्या अब कुल 113 पर पहुंच गई है. गोंदिया स्थित प्रयोगशाला से 137 अहवाल आना बाकी है. वहीं 102 मरीज कोरोना मुक्त होकर घर लौट गए है.

जिले में अब 10 क्रियाशील मरीज है. जिले में पाए गए 113 कोरोना प्रभावितों में अर्जुनी मोरगांव तहसील 31, सउ़क अर्जुनी 10, गोरेगांव 4, आमगांव 1, सालेकसा 2, गोंदिया 29 व तिरोड़ा तहसील 34 व मुंबई के 2 मरीजों का समावेश है. रविवार को मिले मरीजों में गोंदिया तहसील के 6 व 1 मरीज मुंबई से आया है.

शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला में कोरोना संदिग्ध 2640 व्यक्तियों के थ्रोट स्वैब नमूने जांच के लिए भेजे गए है. जिसमें 113 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि 137 नमूनों का अहवाल आना बाकी है. जिले की विभिन्न शाला व संस्थाओं में 524 व घर पर 1781 इस तरह कुल 2303 व्यक्तियों को क्वारंटाईन किया गया है.

जिले में अब क्रियाशील कंटेंटमेंट जोन 16 है. जिसमें गोंदिया तहसील के नवरगांव कला, कटंगी, परसवाड़ा, चुटिया, रजेगांव, गजानन कॉलोनी, काटी, मुंडीपार, फतेपुर, डोंगरगांव, सेजगांव, कुंभारेनगर (गोंदिया), सालेकसा तहसील में बाम्हणी व पाथरी तथा तिरोड़ा का समावेश है.