TRAIN
File Photo

Loading

गोंदिया. प्रत्येक वर्षानुसार इस बार भी मां बम्लेश्वरी मंदिर, डोंगरगढ में चैत्र नवरात्रि पर्व पर 22 से 30 मार्च तक मेला लगेगा और हज़ारो की संख्या में श्रध्दालु दर्शन करने पहुचेंगे. दर्शनार्थियों को इस दौरान कोई असुविधा न हो इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा ट्रेनों का अस्थायी ठहराव व कुछ ट्रेनों के विस्तार की घोषणा की गई तो वही जिला प्रशासन द्वारा पदयात्री मार्ग व मरम्मत योग्य सड़कों का पैच वर्क करने में जुटा हुआ है. ट्रेनों के डोंगरगढ़ व रायपुर तक अस्थायी विस्तार के साथ ही साथ ही कुछ दूरगामी एक्सप्रेस ट्रेनों का भी डोंगरगढ़ में 22 से 30 मार्च तक अस्थायी ठहराव दिया जा रहा हैं. 

22 से 30 मार्च तक ठहराव की सुविधा इस प्रकार है.

ट्रेन क्र. 12812 हटिया-कुर्ला एक्सप्रेस 20.25 बजे पहुंचेगी, ट्रेन क्र. 12811 कुर्ला-हटिया एक्सप्रेस 16.33 बजे, ट्रेन क्र. 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस, ट्रेन क्र. 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस 17.38 बजे, ट्रेन क्र. 12851 बिलासपुर-चेन्नई एक्सप्रेस 12.21 बजे, ट्रेन क्र. 12852 चेन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस 10.53 बजे, ट्रेन क्र. 12146 पुरी-कुर्ला एक्सप्रेस 14.28 बजे, ट्रेन क्र. 12145 कुर्ला-पुरी एक्सप्रेस 13.13 बजे डोंगरगढ़ पहुंचेगी. 

8 दिन रायपुर से चलेगी गोंदिया मेमू 

08742 / 08741 गोंदिया-दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेजर स्पेशल को रायपुर तक विस्तारित की गई है. 22 से 30 मार्च तक यह ट्रेन सुबह 5.15 बजे रायपुर से छूटेगी. गोंदिया से छूटने वाली ट्रेन के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.