STUDENTS
File Photo

    Loading

    गोंदिया.  राज्य माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है. जिसके अनुसार 12वीं की परीक्षा 21 फरवरी से व 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से होगी. इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा की तैयारी कर ली है और संभाग के 6 जिलों में क्रमश: 484 व 682 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं. इस बीच बोर्ड ने जहां दोनों परीक्षाओं के लिए 84 निरीक्षक नियुक्त किए हैं वहीं दोनों परीक्षाओं को नकल मुक्त कराने के लिए 40 से अधिक निरीक्षक भी नियुक्त किए गए हैं.

    12वीं व 10वीं की परीक्षा में कुछ ही दिन बचे हैं. खासकर जब 12वीं की परीक्षा में सिर्फ दो हफ्ते बचे हैं तो छात्रों ने अपनी पढ़ाई की गति बढ़ा दी है. दूसरी ओर यह देखा जा रहा है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल भी परीक्षा के लिए तैयार है. विशेष यह है कि इन दोनों परीक्षाओं को नकल मुक्त कराने के लिए जिलानिहाय शिक्षाधिकारी, उप शिक्षाधिकारी, गट शिक्षाधिकारी मिलाकर चार उड़न दस्तों की टीम रहेगी. वहीं  जिलाधीश, जिप सीईओ व बोर्ड की अलग टीम रहेगी. इसके अनुसार छह जिलों में 40 उड़न दस्तों की टीमों को तैनात किया गया है.

    इन दोनों परीक्षाओं को नकल मुक्त कराने की योजना बनाई गई है और शिक्षा विभाग का कहना है कि नकल रोकने के लिए इस साल विशेष इंतजाम किए गए हैं. खासकर 10वीं और 12वीं की परीक्षा का चरण विद्यार्थियों के जीवन में महत्वपूर्ण माना जाता है. हालांकि पिछले दो साल में कोरोना की वजह से छात्रों को काफी नुकसान हुआ था.

    इस बीच, पिछले साल छात्रों को स्कूल कॉलेज जाने के बजाय असमंजस की स्थिति में परीक्षा देनी पड़ी थी. हालांकि इस साल तस्वीर अलग है. इस वर्ष के शैक्षणिक सत्र में नियमित रूप से स्कूल और कॉलेज चल रहे थे, जिससे छात्रों को ज्ञानार्जन में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ा. इस साल होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं पर छात्र, अभिभावक और अन्य लोग भी ध्यान दे रहे हैं.

    6 जिलों में 3.08 लाख छात्र

    राज्य माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के नागपुर मंडल के 6 जिलों में परीक्षा केंद्रों पर ध्यान दें तो इस साल 10वीं और 12वीं के लिए कुल 1166 केंद्र हैं और 3 लाख 8 हजार 715 छात्र परीक्षा देने जा रहे हैं. जिसमें 10वीं के 682 परीक्षा केंद्रों पर 1 लाख 53 हजार 436 और 12वीं की 484 केंद्रों पर 1 लाख 55 हजार 279 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.

    गोंदिया जिले में 37587 छात्र

    10वीं व 12वीं की परीक्षा में अकेले गोंदिया जिले में 10वीं कक्षा के लिए 100 केंद्र निर्धारित किए गए हैं और 18 हजार 224 छात्र परीक्षा में शामिल होने वाले हैं. 12वीं के लिए 74 परीक्षा केंद्रों पर 19 हजार 363 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे.