Praful Patel

    Loading

    गोंदिया. जिले  के दौरे के दौरान गोंदिया शहर में साई मंदिर परिसर, टी.बी.टोली में राष्ट्रवादी कांग्रेस पक्ष के कार्यकर्ताओं की  बैठक को संबोधित करते हुए सांसद  प्रफुल पटेल ने  कहा कि  गोंदिया में शीघ्र ही अत्याधुनिक, सुसज्ज व सुशोभित शासकीय मेडिकल कॉलेज की इमारत का निर्माण होगा और जिले की जनता के अलावा आस – पास के जिले के सामान्य नागरिकों को स्वास्थ्य  सुविधा का लाभ मिलेगा.

    गोंदिया नगरपरिषद की ३० करोड़ रु. लागत से नई प्रशासकीय इमारत की मंजूरी हमारे प्रयासों से मिली हैं, इसका कार्य शीघ्र ही प्रारंभ होगा,  शहर स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए  अंडर   ग्राउंड ड्रेनेज का काम चालू है, शीघ्र ही पुरे शहर में जाल बिछाया जायेगा इसी श्रृंखला के अंतर्गत शहर में भूमिगत विद्युत लाइन का मंजूर कार्य शीघ्र ही प्रारंभ होगा,  हमारे प्रयासों से गोंदिया जबलपुर और गोंदिया चंद्रपुर मार्ग पर रेल का परिचालन प्रारंभ हो चूका है.

    इस मार्ग पर  डबल लाईन के कार्य के लिए भी हम प्रयासरत हैं, गोंदिया स्टेशन में नई गाड़ियों की सुविधाएं मिलेंगी, गोंदिया शहर में शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग धंदे, गोंदिया में फ्लाइंग अकाडमी की स्थापना आदि कार्यो से शहर का विकास स्पष्ट दिखाई देता है, भविष्य में यह सिलसिला सतत जारी रहेगा. 

    पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, राकांपा जिलाध्यक्ष   विजय शिवणकर, अशोक सहारे, देवेन्द्रनाथ (लल्लु) चौबे, केतन तुरकर, आशा पाटिल, सचिन शेंडे, जिम्मी गुप्ता, दीपक पटेल, सुनील भालेराव, राजू एन. जैन, जुनैद शेख, विनोद पंधरे, मोहन पटले,  सुनील पटले, शैलेश वासनिक, विक्रम बहेलिया, लखन बहेलिया, राजेन्द्र बिसेन, सागर सोनवाने, मयूर जडेजा, संदीप पटले, तुषार ऊके, जनकलाल ढेकवार, अजय पिथोड़े, रवि डोंगरे, दुर्गेश कावले, सोनू पारधी, रवि कुंभारे, नरेंद्र रहांगडाले, महेश भालाधरे, नागरतन बंसोड, मोहित ऊके, अरुण गायकवाड़, प्रतीक पटले, राजेंद्र निकोसे, सुविचार राहुल, सतीश आर. खंडेलवाल, राजेंद्र बिसेन, परमालिक ठाकरे, सोनिया गोंडाने, सारिका बरईकर, सुरेश पटले, जी. एम. के. खान, सुनील मोहरे, सागर सोनवाने,  योगेश बनोटे, संदीप तिवारी  आदि उपस्थित थे.