अल्पसंख्यक समाज के विद्यार्थियों से मंगवाए प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन

    Loading

    गोंदिया. राज्य के मुस्लिम, क्रिश्चन, बौद्ध, सिख, पारधी व जैन धार्मिक अल्पसंख्यक समाज के विद्यार्थियों के लिए प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना वर्ष 2008-9 से शुरू की है.

    चालू वर्ष में एनएसपी 2.0 पोर्टल पर नए विद्यार्थियों के आवेदन भरने की शुरुआत हो चुकी है. कक्षा 1ली से 10वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को केंद्र शासन द्वारा प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति दी जा रही है.

    वर्ष 2021-22 के लिए केंद्र शासन पुरस्कृत अल्पसंख्यक समाज के कक्षा पहली से दसवीं के विद्यार्थियों के लिए मेट्रिकपूर्व छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन www.scholarships.gov.in इस संकेत स्थल से स्वीकार करना शुरू है.

    प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के ऑनलाइन आवेदन भरने नए विद्यार्थियों के लिए 15 नवंबर 2021 तक अंतिम समय दिया गया है. उक्त योजना पूरी तरह से केंद्र सरकार द्वारा पुरस्कृत है तथा शालेय शिक्षा व क्रीड़ा विभाग के माध्यम से  चलाई जाती है.