Restrictions in 7 restricted areas removed, no positive for 22 days
File Photo

Loading

अर्जुनी मोरगांव. तहसील में कोरोना का संक्रमण बढ़ गया था. 31 पाजिटिव मरीज मिलने से संपूर्ण तहसील में हड़कंप मच गया था. जिससे तहसील के अनेक ग्रामों में कटेंनमेंट जोन घोषित किए गए थे. लेकिन अब सभी मरीज कोरोना मुक्त हो जाने से अर्जुनी मोरगांव की उपविभागीय अधिकारी शिल्पा सोनारे ने गुरुवार को कंटेनमेंट जोन के रूप में घोषित ग्रामों से प्रतिबंध हटाने का आदेश जारी किया है. जिससे अब तहसीलवासियों को बड़ी राहत मिली है.

यहां मिले थे मरीज
अर्जुनी मोरगांव तहसील के कोरंबी, आसोली, अरुणनगर, खामखुरा, करांडली, दिनकरनगर, आंभोरा, तुकूमनारायण, सिलेझरी, अरततोंड़ी, नगर पंचायत अर्जुनी मोरगांव के प्रभाग क्र. 3 व 4, बरडटोली में कोरोना प्रभावित मरीज मिलने से उसका संक्रमण अन्य क्षेत्रों में न फैले इसके लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य व नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर सभी ग्रामों में कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए थे. लेकिन अर्जुनी मोरगांव क्षेत्र के सभी कोरोना मरीज ठीक हो गए हैं.

इसी तरह तहसील के अंतिम कोरोना मरीज को 6 जून को कोविड केयर सेंटर गोंदिया से छुट्टी दे दी गई. इन सभी घर लौटे मरीजों का स्वास्थ्य एकदम ठीक है. इन प्रतिबंधित ग्रामों में कोई नया मरीज नहीं मिला है. इसके बाद उप विभागीय अधिकारी सोनारे ने उक्त सभी ग्रामों से कंटेनमेंट जोन हटाने के निर्देश दिए हैं. इस संबंध में निर्देश मिलते ही संबंधित ग्रामों के सरपंच, ग्रामसेवक व पुलिस कर्मचारियों ने कंटेनमेंट जोन हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी.