ST Strike
File Photo

    Loading

    गोंदिया. पिछले 5 दिनों से कर्मचारियों के संगठन द्वारा हड़ताल वापस लेने का आहृवान किया गया है. इसके बावजूद जिले के तिरोड़ा व गोंदिया इन दोनों डिपो के आंदोलनकारी एसटी कर्मचारी हड़ताल पर डटे हुए हैं.  आंदोलन के केवल 3 चालक काम पर लौटे हैं. वहीं शेष कर्मचारी आंदोलन पर डटे है. जिससे गोंदिया व तिरोड़ा इस दोनों डिपो की बस सेवा पुर्ण क्षमता से शुरू नहीं की जा सकी है. ऐसा चित्र दिखाई दे रहा है. फिलहाल गोंदिया डिपो से 5 फेरियां छोड़ी जा रही हैं.

    उल्लेखनीय है कि पिछले ढाई महीने से  हड़ताल शुरू है. इसे  समाप्त करने के लिए रापनि व राज्य शासन के बड़े प्रयास चल रहे हैं लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला.  इसी श्रृंखला में कुछ दिनों पूर्व कर्मचारियों के संगठन ने आंदोलन वापस लेने का आहृवान किया लेकिन इसकी अनदेखी कर केवल 3 चालक कर्मचारी को छोड़कर सभी कर्मचारी आंदोलन में डटे हुए है. गोंदिया डिपो के तीन नियमित चालक पदस्थ हो गए हैं. वही 5 कर्मचारी अनुबंध चालक हैं. उनके भरोसे यहां से पिछले 5 दिनों से 5-6 बसों की फेरियां लगाई जा रही है.

    यात्रियों ने लालपरी से मुंह मोड़ा

    जिले में पिछले दो वर्षो से कोरोना संक्रमण का संकट है. जिससे संचारबंदी लागू की गई है. इस अवधि में एसटी सेवा बंद रखी गई. इसके बाद राज्य परिवहन निगम ने बस सेवा शुरू की. लेकिन ढाई माह से कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर होने से बस सेवा पुर्णत: ठप हो गई है. जिससे सार्वजनिक यातायात को लेकर यात्रियों को परेशानी हो रही है.

    जबकि पिछले दो वर्षो से कभी बस सेवा शुरू तो कभी बंद ऐसी परिस्थिति है. जिससे यात्रियों ने पर्यायी व्यवस्था कर ली है. वर्तमान में एक दो एस टी बस दौड़ रही है  लेकिन यात्रियों से उतना प्रतिसाद मिलता दिखाई नहीं दे रहा है. जिससे यात्रियों ने लालपरी की ओर से मुंह मोड़ लिया है.