कोरोना नियमों के तहत बेलाटी यात्रा रद्द

    Loading

    तिरोड़ा.  मिनी पंढरपुर के नाम से प्रसिध्द ग्राम बेलाटी की यात्रा इस साल कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण रद्द कर दी गई है. तिरोड़ा तहसील के ग्राम बेलाटी बु. में पिछले 92 वर्षों से निरंतर संत निवृतिनाथ की पुण्यतिथि के अवसर पर  हरिनाम सप्ताह व आठ दिवसीय यात्रा आयोजित की जाती है. इस यात्रा का स्वरुप भव्य होने से श्रध्दालुओं को इस निमित्य पंढरपुर के दर्शन मिलते है.

    इस दौरान रोज कीर्तन भजन, काकड आरती, दहीकाला व  महाप्रसाद का लाभ श्रध्दालु लेते है. अंतिम दिन दहीकाला व कीर्तन होता है. इस यात्रा में विदर्भ के कई जिलों और आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग पहुंचते है. अनेक पालखी व भजन मंडल इस यात्रा की तैयारी करते है.

    लेकिन पिछले वर्ष से हरिनाम सप्ताह व निवृतीनाथ पुण्यतिथि आयोजित नहीं होने से श्रध्दालुओं में निराशा दिखाई दे रही है. विट्ठल रुखमाई देवस्थान समिति बेलाटी बु. के अध्यक्ष सुरेश धुर्वे ने बताया कि इस बार 22 जनवरी को यात्रा होनी थी लेकिन कोरोना के कारण उसे रद्द कर दिया गया है, लेकिन पूजा अर्चना हमेशा की तरह ही होगी.