PM Aawas Yojna
Representative Pic

    Loading

    गोंदिया. प्रधानमंत्री आवास योजना की अंतिम किश्त नहीं मिलने के कारण लाभार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इससे अब लाभार्थियों ने प्रशासन को आंदोलन की चेतावनी दी है.

    बताया गया कि गोंदिया तहसील के ग्राम उमरी के 4 लाभार्थियों ने जिलाधीश व संबंधित अधिकारियों को लिखित शिकायत कर मांग की है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चौथी किश्त की राशि पंस के संबंधित अधिकारियों व उमरी ग्रापं की लापरवाही की वजह से उन्हें नहीं मिल पा रही है.

    लाभार्थी लीलाधर पाथोडे, कैलाश भोयर, नेमीचंद बोपचे ने शिकायत में कहा है कि आवास योजना से उनका पक्का मकान तो बन गया लेकिन विभाग के अधिकारियों द्वारा उन्हें अंतिम किश्त के लिए परेशान किया जा रहा है. निधि मिलने के लिए पंस के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं.

    लाभार्थियों ने आवास योजना के सभी नियमों का पालन कर कर्ज लेकर आवास का निर्माण तो कर दिया लेकिन अब किश्त नहीं मिलने से लाभार्थी परेशान हो गए हैं. चेतावनी दी गई कि यदि 15 दिनों में किश्त नहीं दी गई तो पंस के सामने धरना आंदोलन किया जाएगा.