Goods train derails near Mumbai, efforts are on to bring train coach back on track
Representative Photo

Loading

गोंदिया. कोरोना के कारण यहां से राजस्थान के लिए चलने वाली सभी ट्रेनें बंद थी अब 9 जनवरी से इस मार्ग पर रेल सेवा प्रारंभ की जा रही है. बिलासपुर-भगत की कोठी के बीच 08245/ 08246 बिलासपुर-बिकानेर-बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है.

यह बिलासपुर से 9 व बिकानेर से 12 जनवरी से चलेगी. ट्रेन क्र. 08245 बिलासपुर से (प्रत्येक गुरुवार व शनिवार) को शाम 6.25 बजे छूटकर भाटापारा, रायपुर, भिलाई पावर हाउस, दुर्ग, राजनांदगांव, गोंदिया रात्री 11.10 बजे, नागपुर, इटारसी, हबीबगंज, भोपाल, सिहोर, सुजालपुर, बेरछा, उज्जैन, नागदा, भवानी मंडी, कोटा, इंदरगढ सुमेरगंज मंडी, सवाईमाधोपुर, वनस्थली निवाई, दुर्गापुरा, जयपुर, कुचामन सिटी, मकराना, देगाना, नागौर, नोखा होते हुए (सोमवार व शनिवार) को 3.55 बजे बीकानेर पहुंचेगी. ट्रेन क्र. 08246 बीकानेर से (प्रत्येक रविवार व मंगलवार) को रात्रि 1.10 बजे छूटकर इसी मार्ग से होते हुए बुधवार व सोमवार को सुबह 4.46 बजे गोंदिया पहुंचकर 10.25 बजे बिलासपुर पहुंचेगी. ट्रेन में 5 एसी थ्री, 2 एसी टू , 7 स्लीपर, 4 सामान्य तथा 2 पावरकार सहित कुल 20 कोच होंगे.

बिलासपुर-भगत की कोठी 11 से चलेगी

बिलासपुर व भगत की कोठी के बीच 08243/ 08244 बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल  5 एसी थ्री, 2 एसी टू, 7 स्लीपर,  4 सामान्य व 2 पावरकार सहित कुल 20 कोचों के साथ  चलाई जाएगी जो बिलासपुर से 11  व भगत की कोठी से 14 जनवरी से चलेगी. ट्रेन क्र08243  बिलासपुर से (प्रत्येक मंगलवार व सोमवार) को शाम 6.25 बजे छुटकर भाटापारा, रायपुर, भिलाई पावर हाउस, दुर्ग, राजनांदगांव, गोंदिया  रात्री 11.03 बजे, नागपुर, इटारसी, होशंगाबाद, हबीबगंज, भोपाल, सिहोर, सुजालपुर, बेरछा, उज्जैन, नागदा, चौमहला, रामगंज मंडी, कोटा, इंदरगढ सुमेरगंज मंडी, सवाईमाधोपुर, वनस्थली निवाई, दुर्गापुरा, जयपुर, कुचामन सिटी, मकराना, देगाना, मेड़ता रोड, गोतन, जोधपुर होते हुए (बुधवार व गुरुवार) को 3 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी इसी प्रकार भगत की कोठी से  ट्रेन क्र 08244  (प्रत्येक गुरुवार व शनिवार ) रात्री 1.30 बजे छुटकर शुक्रवार व रविवार को  सुबह 4.46 बजे गोंदिया होते हुए  10.25 को बिलासपुर पहुंचेगी.