fraud
Representative Photo

  • गोंदिया के व्यवसायी से खरीदा अल्ट्राटेक सीमेंट

Loading

देवरी. स्थानीय थाने में गोंदिया गणेशनगर निवासी अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के डीलर संदीप कैलाशचंद्र रुंगटा (52) की शिकायत पर ठेकेदार राजू मेहर के खिलाफ 1 लाख 78 हजार 200 रु. की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है.

इस संबंध में बताया जा रहा है कि कथित बिल्डर कंपनी के मालिक राजू मेहर ने फिर्यादी से संपर्क कर निर्माण कार्य के लिए सीमेंट की मांग की. इस पर संदीप रुंगटा ने अल्ट्राटेक कंपनी की 660 सीमेंट बैग कीमत 1 लाख 78 हजार 200 रु. का माल अपने एजेंट के माध्यम से ट्रक (क्र. एमएच 49-1885) में लादकर देवरी भेज दिया.

उक्त माल संयोग हार्डवेअर में खाली किया गया. इसके बाद आरोपी ने फिर्यादी के बैंक अकाउंट में उक्त सीमेंट खरीदी का भुगतान नहीं किया.  बार-बार मोबाइल पर संपर्क करने पर टालमटौल करना शुरू कर दिया. इस प्रकरण की जांच पुलिस उप निरीक्षक उरकुडे कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि कथित आरोपी मध्यप्रदेश के भोपाल का निवासी है.   उसकी खोज करने के लिए भोपाल रवाना हो गए हैं.