धान खरीदी केंद्र शुरू करने कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

    Loading

    गोंदिया. शासन के आदेश  के बावजूद  जिले में अब तक शासकीय धान खरीदी केंद्रों पर धान खरीदी शुरू नहीं की गई है. इसी तरह कुछ दिनों में बारिश शुरू होने से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा.

    इस संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा महाराष्ट्र प्रदेश सचिव अमर वराड़े के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने जिला मार्केटिंग फेडरेशन कार्यालय के अधिकारी बिसने को ज्ञापन सौंपकर जिले में शासकीय धान खरीदी केंद्रों पर किसानों से तत्काल धान खरीदी शुरू करने की मांग करते हुए  कहा गया है कि धान खरीदी शुरू नहीं होने से किसान अपने धान की बिक्री व्यापारियों को कर रहे है.

    इसी तरह अनेक किसानों का धान खुली जगह पर पड़ा है. जिले में तत्काल धान खरीदी की शुरूआत नहीं की गई तो कांग्रेस कमेटी द्वारा तीव्र जनआंदोलन किया जाएगा. ऐसा संकेत भी दिया गया है. जिला किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जीतेंद्र राणे, प्रदेश प्रतिनिधि विनोद जैन, एनएसयुआय के जिलाध्यक्ष हरिश तुलस्कर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.