corona
File Photo

    Loading

    • क्रियाशील मरीज हो गए 710
    • 45 को मिली अस्पताल से छुट‍्टी

    गोंदिया. जिले में पिछले सप्ताह भर से कोरोना पीड़ितों का ग्राफ बढ़ गया है. जिससे कोरोना क्रियाशील मरीजों की संख्या 710 पर पहुंच गई है. इसी में 14 जनवरी को जिले में 150 पीड़ितों की संख्या वृध्दि होने से जिले में कोरोना की स्थिति स्फोटक होते दिखाई दे रही है. वहीं 45 पीड़ितों ने कोरोना पर मात की है. जिससे थोडी राहत मिली है.

    जिले में कोरोना संक्रमण की दृष्टी से 14 जनवरी को 733 आरटीपीसीआर व 450 एटीजन नमूनों की टेस्ट की गई. जिससें 150 नमूने कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. जिसका पॉजिटिवीटी रेट 12.65 प्रश. है. कोरोना पीड़ितों की संख्या सतत बढ़ रही है. इसमें सबसे अधिक 470 मरीज गोंदिया तहसील में है.

    जिससे यह तहसील कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है. दो दिन में पॉजिटिवीटी रेट 2 प्रश. बढ़ा है. जिससे जिला वासियों के लिए यह चिंता का विषय है. कोरोना संक्रमण के अब तक 4 लाख 84 हजार 42 टेस्ट किए गए है. जिसमें 2 लाख 57 हजार 7 नमूनों का आरटीपीसीआर व 2 लाख 26 हजार 601 नमूनों का रैपिड़ एटीजन टेस्ट किया गया है. जिसमें 42 हजार 626 नमूने कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. 

    अस्पताल में केवल 38 मरीज

     जिले में वर्तमान स्थिति में 710 कोरोना एक्टीव मरीज है. इसमें से केवल 38 मरीज अस्पताल में दाखिल है. वहीं शेष मरीज अपने घरों में क्वारंटाईन है. इन मरीजों में सौम्य लक्षण होने से उन्हें क्वारंटाईन में रहने की सलाह स्वास्थ्य विभाग ने दी है. 

    गोंदिया में सबसे अधिक मरीज

    जिले में पिछले 8 दिनों में कोरोना पीड़ितों की संख्या में सतत वृध्दि हो रही है. इसमें गोंदिया व आमगांव तहसील में पीड़ितों का ग्राफ अधिक बढ़ा है. गोंदिया तहसील में फिलहाल 470 कोरोना के क्रियाशील मरीज है. वहीं आमगांव तहसील में 79 मरीज है. जिससे गोंदिया तहसील कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है. 

    क्रियाशील मरीजों की संख्या 710    

    14 जनवरी को प्राप्त अहवाल में 150 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए. जिले में कोरोना से अब तक कुल 578 मरीजों ने जान गंवाई है. वहीं 45 क्रियाशील व्यक्ति स्वस्थ्य होने पर उन्हें छुट‍्टी दे दी गई है. शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला से अब तक कुल 42,061 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए वहीं 40,636 मरीजों ने कोरोना पर मात की है.

    जिले में कोरोना क्रियाशील मरीजों की संख्या 710 है. इनमें गोंदिया तहसील के 470, तिरोड़ा तहसील के 28, गोरेगांव तहसील के 32, आमगांव तहसील के 79, सालेकसा तहसील के 50, देवरी तहसील के 4, सड़क अर्जुनी तहसील के 11 व अर्जुनी मोरगांव तहसील के 36 मरीजों का समावेश है. जिले में कोरोना पीडितों के स्वस्थ्य होने का प्रश. 96.61 है, जबकि पीडित मरीजों का मृत्यु प्रश. 1.4 है. वहीं डब्लिंग रेट 11.6 दिन है.

    जिलावासी करें नियमों का पालन

    कोरोना और ओमिक्रॉन को हल्के में न लेकर गंभीरता से लेने की जरूरत है. जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. जिससे नागरिकों को नियमों का पुर्णत: पालन करना आवश्यक है. इसके लिए मास्क, सॅनिटाइजर का उपयोग व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य है.