प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Loading

गोंदिया. नगर परिषद के माध्यम से 16 दिसंबर को व्यापक कार्रवाई कर शहर के विभिन्न हिस्सों से अतिक्रमण हटाया गया है. इसमें 1 दिन के लिए कार्रवाई रोक दी गई. 18 दिसंबर को अतिक्रमण कर्ताओं के खिलाफ प्रशासन का डंडा चलेगा. मुख्याधिकारी करण चव्हान ने 10 अधिकारियों की नियुक्ति की है.

नगर अभियंता डाली मदान, उप अभियंता आर. वाय. कावडे, ए. जी. दाते, सहायक नगर रचनाकार, सागर मोगरे, प्रतीक नाकाडे, सौरभ कावडे, स्वास्थ्य निरीक्षक गणेश हथकैय्या, मनीष बैरीसाल, मुकेश शेंद्रे व विद्युत अभियंता मोनिका वानखेडे का समावेश है. दल को 2 ट्रैक्टर, क्रमश: 4 मजदूर व 1 जेसीबी मशीन उपलब्ध कराई जाएगी. कार्रवाई के दौरान पुलिस विभाग की भी मदद ली जाएगी. उल्लेखनीय है कि गत 10 दिसंबर को जिलाधीश दीपककुमार मीना ने बैठक आयोजित कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए है.