Bribery
रिश्वतखोरी

Loading

गोंदिया. शिकायतकर्ता गोरेगांव के डोंगरुटोला निवासी को उसके पिता के नाम पर महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत सन 2021-22 में मवेशियों का गोठा निर्माण करने के लिए 77 हजार रु. का अनुदान मंजूर हुआ था. जिस पर गोठा निर्माण पश्चात सभी बिल बराबर होने की जांच कर हस्ताक्षर कर बिल मंजूरी के लिए पंचायत समिति गोरेगांव के ठेका कनिष्ठ अभियंता जगदीश सदाशिव रहांगडाले (34) सौंपा गया.

जिस पर उसने शिकायतकर्ता से पहले ही 5 हजार रु. लिए थे. अब और 3 हजार रु. की मांग की. शिकायतकर्त की पैसे देने की इच्छा नही होने से उसे इसकी शिकायत एसीबी में कर दी.  आपसी बातचीत के बाद 2 हजार रु. की रिश्वत हिरडामाली स्थित मिथुन पान सेंटर के पास पंचों के सामने कनिष्ठ अभियंता रहांगडाले ने स्वीकार की. जिसे जाल बिछाकर बैठे एसीबी के अधिकारियों ने उसे रंगेहाथों 2 हजार रु. की रिश्वत लेते पकड़ लिया और उसके खिलाफ गोरेगांव थाने में मामला दर्ज कराया.

यह कार्रवाई एसीबी पुलिस अधीक्षक राहुल माकनीकर, अपर पुलिस अधीक्षक मधुकर गिते के मार्गदर्शन में पुलिस उप अधीक्षक पुरुषोत्तम अहेरकर, पुलिस निरीक्षक अतुल तवाडे, सहायक फौजदार विजय खोब्रागडे, चंद्रकांत करपे, मंगेश कहालकर, संतोष शेंडे, संतोष बोपचे, अशोक कापसे, संगीता पटले व चालक दीपक बटबर्वे ने की.