train
File Photo

    Loading

    गोंदिया. ट्रेन क्र. 12105/12106 मुंबई -गोंदिया- मुंबई विदर्भ एक्सप्रेस को एलएचबी कोचों में परिवर्तित करने के पश्चात् और  दो अतिरिक्त AC3 इकॉनोमिक कोच  को जोड़ने के कारण इस ट्रेन के दो स्लीपर (S8 तथा S9) कोच को हटा दिया गया है. तथा इन्हीं दोनों कोच में  (S8 व S9) ट्रेन क्र.12106 गोंदिया से मुंबई के लिए  पूर्वत: आरक्षित यात्रियों को समायोजित करने के उद्देश्य से 12106 गोंदिया-मुम्बई विदर्भ एक्सप्रेस की शयनयान (SL) कोच का तत्काल कोटा तथा वीआईपी कोटा के सारे बर्थ अनुपलब्ध कर दिए गए हैं.

    ताकि इन दोनों कोच के आरक्षित यात्रियों को स्थान दिया जा सके और उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसलिये तत्काल प्रभाव से अगली सूचना तक ट्रेन क्र. 12106  में स्लीपर क्लास का  तत्काल कोटा तथा वीआईपी कोटा का लाभ यात्रियों  को नहीं मिल पाएगा. विदर्भ एक्सप्रेस में जोड़े गए दो AC3 इकॉनोमिक कोच से गर्मी के दिनों में यात्रियों को राहत मिलेगी.

    साथ ही साथ तत्काल तथा VIP कोटा से वंचित यात्री भी इस AC3 इकॉनोमिक कोच का लाभ ले सकते हैं जबकि इस क्लास का किराया  भी 3AC क्लास के किराये से कम है.  यात्रियों की मांगों को ध्यान में रखते हुए व गर्मी के दिनों में  अधिकाधिक सुविधा देने  दपूमरे नागपुर मंडल द्वारा यह कदम उठाए गए हैं.