File Photo
File Photo

    Loading

    गोदिया. तिरोड़ा व गोंदिया तहसील के ग्रामीण क्षेत्र में बड़ी संख्या में रबी की फसल लगाने के लिए किसानों ने धान की नर्सरी लगाई है. धान की नर्सरी से अंकुर निकल रहे हैं ,तो वहीं कुछ किसानों द्वारा रोपाई कार्य भी शुरु कर दिया है.

    लेकिन धान की नर्सरी को जंगली सुअरों द्वारा नुकसान पहुंचाया जा रहा है. गोंदिया तहसील के ग्राम कामठा, झिलमिली आदि परिसर में किसानों ने धान की नर्सरी लगाई है. उन्हीं नर्सरियों के परिसर में जंगली सुअर नजर आने से किसानों में चिंता बढ़ गई है. जिस वजह से कृषि भूमि परिसर में कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है.

    गोंदिया तहसील के ग्रामीण अंचलों में यह जंगली सुअर एक झुंड में निकलती है और खेतों में लगी रबी धान की नर्सरी के साथ-साथ अन्य ग्रीष्मकालीन फसलों को अपना निशाना बनाती है.