
अर्जुनी मोरगांव. अर्जुनी मोरगांव रेलवे स्टेशन पर तैनात महिला रेल कर्मी से छेड़छाड व मारपीट की घटना सामने आई. इसमें आरोपी को 24 घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया है. उसका नाम अर्जुनी मोरगांव आंबेडकर चौक निवासी लोकेश अशोक लाडे (32) बताया गया है. उसके खिलाफ गोंदिया रेलवे पुलिस थाने में धारा 353, 354, 448, 323 भादंवि के तहत मामला दर्ज किया गया है.
बताया गया कि अर्जुनी मोरगांव स्टेशन में महिला रेलवे कर्मचारी डयुटी पर थी तभी आरोपी ने कार्यालय में घूसकर महिला कर्मी के साथ छेड़छाड व मारपीट कर विनयभंग किया. आरोपी भंडारा जिले के पुलिस स्टेशन लाखांदुर अंतर्गत मांडल ग्राम में छिपा हुआ था. उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सो. एम. राजकुमार के मार्गदर्शन में उपविभागीय पुलिस अधिकारी एस. वी. शिंदे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक अनिता खेड़कर, पुलिस उपनिरीक्षक प्रवीण भीमटे, पुलिस हवलदार किशोर ईश्वर, नंदा माने, चंद्रकांत भोयर, नंदकिशोर नारनवरे, ओमप्रकाश सेलोटे, अखिलेश राय, मनोज गौतम ने की है.