थ्रेशर मशीन से धान मलनी के दौरान लगी आग, धान जलकर खाक

    Loading

    बिरसीफाटा/तिरोडा. तहसील के बिरसीफाटा में 2 दिसंबर की दोपहर में खेत परिसर में थ्रेशर मशीन से धान की मलनी करते समय अचानक आग लगने से हजारो रु. का धान जलकर खाक हो गया. इस घटना से बिरसीफाटा निवासी किसान भोजराज पारधी का काफी नुकसान हुआ है. सौभाग्य से इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.

    जानकारी के अनुसार किसान भोजराज पारधी के मालकियत के करीब दो एकड़ में लगाई गई धान की मलनी थ्रेशर मशीन से की जा रही थी. अचानक मशीन में आग लगी. जिसकी चपेट में  धान की गंजी आने से हजारो रु. का धान जलकर खाक हो गया. बताया जाता है कि पीड़ित किसान ने परिसर के  बोपेसर गांव के रहने वाले रविशंकर भेलावे से ट्रैक्टर व थ्रेशर मशीन किराए पर लाई थी. 

    जिसके चलते थ्रेशर मशीन से खेत में धान मलनी का काम शुरू था. दोपहर के वक्त मशीन में अचानक आग लग गई. ग्रामीणों ने आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही घंटों में सबकुछ जलकर खाक हो गया. देखते ही देखते आग ने रुौद्र रूप धारण किया, जिसकी चपेट में आकर  खेत में रखा हजारों रु. का धान जलकर खाक हो गया.