Gondia Gram Panchayat Election

Loading

गोंदिया. जिले की 4 ग्राम पंचायतों में आम चुनाव व तीन ग्राम पंचायतों में उप चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुए. इस बीच जिन गांवों में ग्राम पंचायत चुनाव हुए, वहां रविवार, 5 नवंबर को दिवाली से पहले ही उत्साह दिख रहा है. निर्वाचन विभाग द्वारा लिए गए रिकॉर्ड के मुताबिक आम चुनाव में 87.70 प्रश. और उपचुनाव में 78.83 प्रश. मतदान हुआ और उम्मीदवारों की किस्मत अब ईवीएम मशीनों में बंद हो गई है. 

जिले में चार ग्राम पंचायतों के आम चुनाव व 10 ग्राम पंचायतों के उप चुनाव की घोषणा की गई. लेकिन जिन चार सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, उनमें से प्रत्येक के लिए केवल एक-एक आवेदन प्राप्त हुआ, जबकि तीन सीटों के लिए एक भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ. परिणाम स्वरूप चार सीटों का चुनाव निर्विरोध हो चुका है और तीन सीटों पर एक बार फिर से उपचुनाव कराना पड़ेगा. इसके बाद 5 नवंबर को जिले में चार ग्राम पंचायतों के आम चुनाव और सिर्फ तीन सीटों पर उपचुनाव हुए. इससे प्रत्याशियों ने जमकर प्रचार किया और गांव के एक-एक घर में भेंट दी.

उल्लेखनीय यह है कि जिन गांवों में आम चुनाव हो रहा था, वहां ठंड के मौसम में भी चुनाव को लेकर माहौल गर्म था. जिले के गोंदिया, आमगांव, सड़क अर्जुनी और अर्जुनी मोरगांव तहसील में एक-एक ग्राम पंचायत में एक-एक पद और आमगांव, तिरोड़ा, गोरेगांव में प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक-एक पद के लिए उपचुनाव हुए. सुबह 7.30 बजे से वोटिंग शुरू की गई.

शाम 5.30 बजे तक चले चुनाव कार्यक्रम में आम चुनाव कराने वाली 4 ग्राम पंचायतों के लिए 12 मतदान केंद्र बनाए गए थे. कुल 3528 मतदाताओं में से 1547 महिला व 1547 पुरुष ऐसे कुल 3094 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिसका प्रतिशत 87.70 प्रश. है. जबकि तीन उपचुनाव सीटों के लिए हुए चुनाव के लिए 3 मतदान केंद्र दिए गए थे. जहां 594 महिला मतदाताओं और 568 पुरुष मतदाताओं सहित 1162 मतदाताओं में से 486 महिला और 430 पुरुष मतदाताओं सहित 916 मतदाताओं ने मतदान प्रक्रिया में भाग लिया. जिसका 78.83 प्रश. है. इस बीच चुनाव में उतरे उम्मीदवारों की किस्मत अब ईवीएम मशीन में कैद हो गई है और उम्मीदवारों की धडकन बढ़ गई है.