election
File Photo

    Loading

    गोंदिया. चुनाव आयोग ने  राज्य की 105 नगर पंचायत चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया है. उसमें   जिले की अर्जुनी मोरगांव, सडक अर्जुनी, देवरी इन 3 ही नपं का उल्लेख किया. गोरेगांव नपं का नाम नहीं होने से संदेह निर्माण हो गया था. लेकिन आरक्षण पर आपत्ती से नपं का कार्यक्रम आगे बढने की जानकारी चुनाव विभाग के अधिकारी ने दी.

    अब गोरेगांव का कार्यक्रम कब घोषित होता है इस पर गोरेगांव वासियों की नजर लगी हुई है. जिले की अर्जुनी मोरगांव, सडक अर्जुनी, देवरी व गोरेगांव इन नपं का 5 वर्ष का कार्यकाल नवंबर 2020 में पूर्ण हो गया है. जिससे इन चारों नपं का चुनाव कार्यक्रम एकसाथ घोषित होगा. ऐसी अपेक्षा थी.

    लेकिन हाल ही हुए सुधारित आरक्षण ड्रा में गोरेगांव के नागरिकों ने आपत्ती दर्ज की है. इस  पर जिला चुनाव अधिकारी ने उचित निर्णय देकर उस संदर्भ में जानकारी राज्य चुनाव आयोग को भेजी है. जिससे राज्य चुनाव आयोग ने  105 नपं के चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिए. जिसमें गोरेगांव नपं का समावेश नहीं है. वहीं राज्य चुनाव आयोग द्वारा आगामी तीन चार दिनों में गोरेगांव नपं का कार्यक्रम घोषित होने की संभावना  व्यक्त की  गई है.