सभा में गुंजा ईटखेड़ा ग्रापं का मुद्दा

    Loading

    अर्जुनी मोरगांव. उमेद भवन में शासन की विभिन्न योजनाओं को लेकर चर्चा  हेतु बैठक आयोजित की गई. जिसमें विधान परिषद सदस्य अभिजित वंजारी, जिला कांग्रेसाध्यक्ष व पूर्व विधायक दिलीप बंसोड़,  डा.नामदेवराव किरसान, महाराष्ट्र प्रदेश सचिव पी.जी.कटरे, जिला कार्याध्यक्ष रत्नदीप दहिवले, पूर्व जिप अध्यक्ष चंद्रशेखर ठवरे आदि उपस्थित थे. बैठक में घरकुल सूची प्रपत्र ड, रमाई, शबरी घरकुल योजना आदि को लेकर ईटखेडा, महागांव, इसापुर व कोरंभी ग्रापं की हेराफेरी व ग्रापं घनकचरा व्यवस्थापन आदि पर चर्चा की गई. 

    इसमें ईटखेडा ग्रापं सदस्य राकेश शेंडे ने बताया कि आवास योजना के सही लाभार्थियों को हटाकर अपात्र लाभार्थियों को आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है, निर्माण कार्य पुर्ण होने से पहले ही बिल निकाले जा रहे हैं, आवास योजना की राशि तो मिली लेकिन सामग्री खरीदी की राशि लाभार्थियों को नहीं दी गई, महागांव, ईसापुर व कोरंभी के निलंबित ग्रामसेवक श्रीवास्तव पर फौजदारी मामला दर्ज करने के लिए गट विकास अधिकारी द्वारा टालमटौल किया जाना आदि विषयों पर चर्चा की गई.

     बैठक में आगामी चुनाव में कांग्रेस स्वयं बल पर मैदान में उतरेगी. पार्टी कार्यकर्ता जनसंपर्क बढ़ाकर संगठन मजबूतीकरण के लिए प्रयास करें ऐसा आव्हान विधायक वंजारी ने किया. सफलतार्थ इंजी. आनंदकुमार जांभुलकर, पूर्व जिप सदस्य किशोर सहारे, कृष्णा सहारे, राजु शिवणकर आदि ने प्रयास किया.