1 killed in assault, 3 accused arrested
प्रतीकात्मक तस्वीर

Loading

तिरोड़ा. तहसील के लाखेगांव उपकेंद्र में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी श्रीदेवी प्रेमलाल उके (38) को मामूली बात पर दो लोगों ने गालीगलौज कर मारपीट की. स्वास्थ्य कर्मी द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार 29 मई को दोप. 12.05 बजे सतोना निवासी रितु अमीर चौधरी (22) को प्रसव पीड़ा होने लगी और उसे प्रसव के लिए उपकेंद्र में कार से नीचे उतार कर भर्ती कराया गया. उसका रिश्तेदार कार से सामान उतारने के लिए कार के पास गया तो वहां लाखेगांव निवासी नितीन मोहनलाल देशमुख (30) पहुंचा और गाली देने लगा कि गाड़ी यहां क्यों रखी है.

विवाद को सुलझाने के लिए जब स्वास्थ्य कर्मी वहां पहुंची तो उसे भी गालीगलौच किया. इसी बीच नितीन का भाई अश्विन मोहनलाल देशमुख (26) वहां पहुंचा. जब स्वास्थ्य कर्मी का बेटा व पति उसे बचाने पहुंचे तो दोनों आरोपियों ने मारपीट की और स्वास्थ्य कर्मी के कपड़े फाड़ दिए व जान से मारने की धमकी दी. नितीन व अश्विन के पिता जियालाल गोसाई देशमुख (58) वहां आया और दोनों का हौसला बढ़ाया. तिरोड़ा पुलिस ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. जांच उप विभागीय पुलिस अधिकारी प्रमोद मड़ामे कर रहे हैं.