
सालेकसा. आदिवासी बहुल क्षेत्र सालेकसा तहसील हमेशा चर्चा का विषय बनते जा रहा है. इन दिनों तहसील के अनेक मार्ग बुरी तरह बर्बाद हो चुके हैं. आमगांव-सालेकसा मार्ग अपनी जर्जरता पर आंसू बहा रहा है. अभी यह मार्ग बदहाल स्थिति में पहुंच चुका है. जगह जगह रोड़ से डामर उखड़कर गड्ढों में तब्दील हो चुका है. इस मार्ग से आवागमन करनेवाले नागरिक व वाहन चालक गड्ढों से बचने के चक्कर में अपना नियंत्रण खो बैठते हैं. जिससे इस मार्ग पर अनेक दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और आगे भी दुर्घटनाओं को आमंत्रण मिलने लगे हैं.
सड़क पर हादसों से बचने के लिए नागरिकों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. आमगांव-सालेकसा मार्ग छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश सीमा को सटा होने के कारण इस मार्ग से अनेक बड़े वाहन टोल बचाने के चक्कर में इस रास्ते का उपयोग करते हैं. जिसके कारण अच्छी खासी रोड़ भी गड्ढों में तब्दील हो जाती है. डामरीकरण मार्ग की समय-समय पर दुरुस्ती देखभाल होनी चाहिए लेकिन इस मार्ग की ओर ध्यान नही दिया जा रहा है. जिससे नागरिकों ने प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की है.
कुछ गांवों में रोड़ पूरी तरह गायब
सड़कों की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि पैदल चल रहे व्यक्ति को भी वाहनों का बड़ा खतरा मंडराने लगा है, जैसे गड्ढों को बचाने के कारण कहीं पैदल चल रहे व्यक्ती वाहन की चपेट में ना आ जाए. आंसू बहा रहे सड़कों को स्थानीय प्रशासन व क्षेत्र के जनप्रतिनिधि अनदेखी कर रहे है, मानो जैसे इस घटना से अंजान हों. आखिर इन समस्याओं की ओर कौन ध्यान देगा ? इस पर नागरिकों की नजरें लगी है. वहीं स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के कार्यों पर सवाल उठ रहे है. आमगांव से सालेकसा आने तक कावराबांध, गोवारीटोला, मुंडीपार, पानगांव इन जगह मानो रोड़ है ही नहीं, ऐसी दुर्दशा रोड़ की हो चुकी है. सालेकसा पहुंचते ही रोंढा नदी से लेकर पेट्रोल पंप, सालेकसा बस स्टॉप, आयटीआय से होकर दरेकसा तक सड़के जर्जर हो चुकी है.
गिट्टियां निकली, पत्थर व मुरुम आए ऊपर
ऐसे अनेक जगह रोड़ से डामर उखड़कर गिट्टी में तब्दील हो चुका है. यह मार्ग मुख्य मार्ग है और नगर पंचायत सालेकसा क्षेत्र से गुजरते हुए जाता है. इस नपं क्षेत्र से गुजरने वाली सड़क को मजबूती के साथ बनाया जाए. यह मार्ग मुख्य मार्ग होने से इस मार्ग से सभी स्थानीय अधिकारी, जनप्रतिनिधियों का अवागमन शुरू रहने के बाद भी प्रशासन व जनप्रतिनिधि रोड़ के प्रति आंखे मूंदे बैठे हुए हैं. क्षेत्र के नागरिकों ने इस सड़क के बारे में शासन-प्रशासन को अनेक बार अवगत कराया है लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. अब नागरिकों की अपेक्षा है कि स्थानीय प्रशासन अपने स्तर पर प्रयास कर इस ओर ध्यान देकर सड़क निर्माण कार्य की गति को आगे बढ़ाए.