तेज रफ्तार बस ने बुजुर्ग को कुचला, देवरी तहसील कार्यालय के सामने हादसा

गोंदिया.  नागपुर-रायपुर हाईवे पर देवरी में छत्तीसगढ़ की भारद्वाज ट्रैवल्स ने एक 70 वर्षीय बुजुर्ग को कुचल दिया. इस घटना में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना 5 सितंबर को करीब 12 बजे देवरी तहसील कार्यालय के सामने घटी. बुजुर्ग का नाम जेटभावड़ा निवासी मनीराम रमजू गोटे (70) है. मनीराम गोटे कार्यालय के काम से देवरी स्थित तहसील कार्यालय आए थे. इसी दौरान पैसे निकालने के लिए बैंक जाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पार करते समय रायपुर से देवरी आ रही बस ने उसे टक्कर मार दी. मौके पर उसकी मौत हो गई. देवरी पुलिस ने चालक सहित वाहन को जब्त कर लिया. आगे की जांच चल रही है.