Gondia News

    Loading

    गोंदिया. जिले में ग्राम पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू है. जिससे मतदाताओं को लूभाने के लिए उम्मीदवार ग्रामों में शराब का वितरण करते है. लेकिन पुलिस ने उम्मीदवारों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है. जिला अपराध शाखा की टीम ने 2 अलग-अलग स्थानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए 2 वाहन सहित 1 आरोपी को गिरफ्तार कर 3 लाख 64 हजार 600 रु. का माल जब्त किया है.

    इस कार्रवाई से अवैध शराब विक्रेताओं में खलबली मच गई. पहली घटना सालेकसा की है. जहां पुलिस ने पुरानी ओमनी वाहन क्र. एमच 31 डीके 0409 के अज्ञात चालक व मालिक के खिलाफ सालेकसा थाने में मामला दर्ज किया है. कथित वाहन में 10 पेटियां कुल 480 नग देशी शराब के पव्वे कीमत 33 हजार 600 रु. वाहन कीमत 2 लाख 25 हजार रु. इस तरह कुल 2 लाख 58 हजार रु. का माल दर्ज किया है.

    इसी तरह दुसरी घटना ग्रामीण थाने के तहत आसोली की है. जिसमें आरोपी संघर्ष सुदेश गडपायले (22)  को टीवीएस जुपिटर मोटरसाइकिल पर 30 लीटर कच्ची शराब कीमत 6 हजार रु. व मोटरसाइकिल कीमत 1 लाख रु. का माल ले जाते समय रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया.

    इस कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले के मार्गदर्शन में जिला अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक बबन आव्हाड के नेतृत्व में पुलिस उप निरीक्षक महेश विघ्ने, हेड कांस्टेबल गोपाल कापगते, भुवन देशमुख, राजेंद्र मिश्रा, संतोष केदार, विनय मानकर, अजय रहांगडाले व मुरली पांडे आदि ने की है. 

    छायाचित्र (4 डीईसीजीओ 19)