Gondia Corona

Loading

गोंदिया. जिले में कोरोना का ग्राफ अब पूर्व की अपेक्षा काफी कम हो गया है. विगत सप्ताह भर से कोरोना मरीजों के मिलने की संख्या का आंकड़ा 50 के अंदर बना हुआ है. शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला से 30 दिसंबर को प्राप्त अहवाल में नए 25 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जबकि 21 पॉजिटिव मरीजों ने कोरोना पर मात की है. जिससे उन्हें सीसी सेंटरों से छुट्टी दे दी गई है.

जिले में बुधवार को जो 25 मरीज मिले है उसमें गोंदिया तहसील अंतर्गत 13, सालेकसा 9, देवरी 1 व सड़क अर्जुनी तहसील में 1 मरीज व बाहर वाले 1 मरीज का समावेश है. जबकि गोरेगांव, आमगांव व अर्जुनी मोरगांव तहसील में कोई मरीज नहीं पाया गया है.

जिले में अब तक कुल 13 हजार 642 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं 13 हजार 167 मरीजों ने कोरोना पर मात की है. जिले में क्रियाशील मरीजों की संख्या 297 है. इसमें से 149 क्रियाशील मरीजों का उपचार उन्हीं के घरों पर शुरू है. जिले में अब तक कोरोना से 178 पीड़ित मरीजों की मृत्यु हो चुकी है.