तेंदुए ने 350 मुर्गियों  को मार डाला

    Loading

    गोंदिया. अर्जुनी मोरगांव तहसील के बोंडगांव देवी परिसर में  अनेकों दिनों से तेंदुए का उत्पाद जारी है. तेंदुए द्वारा बकरियों, मुर्गियों और बछड़ों को मारना नियमित मामला बन गया है. वह प्रतिदिन गांव में मुर्गियों और बकरियों को अपना शिकार बना रहा है. अब उसने  350 मुर्गियां को मार डाला.

    जानकारी के अनुसार बोंडगांव देवी से बाराभाटी मार्ग पर पिंपलगांव (खांबी) में यशवंत विश्वनाथ बिसेन का पिंपलगांव के पास सड़क किनारे  पोल्ट्री फार्म है.  फार्म को मजबूत तार की बाड़ से सुरक्षित कर इसमें 2000 मुर्गियों को रखा था. बताया जा रहा है कि इसमें घुसकर कर तेंदुए ने करीब 350 मुर्गों को मार डाला. उनमें कुछ मुर्गियां तेंदुए ने खा ली व कुछ  मृत पाई गईं.

    यशवंत बिसेन ने बताया कि 27 नवंबर को रात के बारह बजे मजदूरों के साथ फार्म का निरीक्षण कर घर चले गये थे. इसके बाद यह घटना हुई. वन विभाग के  बीड गार्ड विवेकानंद सय्यम, राउंड ऑफिसर करंजेकर ने मौके पर पहुंचकर  पंचनामा किया है.  बिसेन ने तत्काल मदद की मांग की है.  इसके साथ ग्रामीणों ने तेंदुए का बंदोबस्त करने की मांग की है.