प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    गोंदिया. ग्राम मुरदाड़ा-महालगांव परिसर में 15 जून को सुबह 9 बजे टिप्पर व ट्रैक्टर के बीच  दुर्घटना हुई थी. जिसमें 2 लोगों की मृत्यु व 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसे लेकर पुलिस व राजस्व प्रशासन के खिलाफ रोष व्यक्त किया गया था. इतना ही नहीं 16 जून को पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों पर पत्थर बाजी व घातक हमले किए गए थे. 

    इस प्रकरण में शांत हो जाने के बाद पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़  का सिलसिला शुरू कर दिया है. इस गिरफ्तारी की श्रृंखला में  पुलिस ने पहले 19 और बाद में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कुल 70  गिरफ्तारियां होना है.  पुलिस ने वीडियो के फुटेज से आरोपियों को चिन्हित किया है. इसके बाद 23 जून से गिरफ्तारी शुरू की है.

    पुलिस ग्रामीणों के आक्रोष को ध्यान में रखकर फुंक फुंक कर कदम बढ़ा रही है. इतना ही नहीं महालगांव-मुरदाड़ा संपूर्ण परिसर पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. जिन 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें प्रवीण नागपुरे, परमदास बानेवार, श्यामराव नागपुरे, गौरीशंकर भेलावे, लक्ष्मीनारायण भोयर व संजय नागपुरे का समावेश है.  जिससे गिरफ्तार आरोपियों की संख्या 25 हो गई है उन्हें तिरोडा न्यायालय में पेश किया गया जहां न्यायिक हिरासत में भंडारा जेल भेज दिया गया है.