File Photo
File Photo

गोंदिया. रावणवाड़ी थाने के तहत कोरणी निवासी नुकराम जनकराम तुरकर (60) मोटरसाइकिल से गोंदिया से कोरणी जा रहा था. इस दौरान मुरपार खेत परिसर में जंगली सुअर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. जिसमें वह गंभीर घायल हो गए. उसे न्यूरान हॉस्पिटल धंतोली नागपुर में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. रावणवाड़ी पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है. जांच पुलिस उपनिरीक्षक दीपक पाटिल कर रहे हैं.