suresh nagpure

Loading

गोंदिया. सेना में मातृभूमि की सेवा के लिए सेवाएं देने वाले गोंदिया के सैनिक तुमखेड़ा खुर्द निवासी वीर जवान सुरेश हुकलाल नागपुरे (34) का लेह लद्दाख की विषम पहाडियों व शून्य से भी कम तापमान में सेवा देने के दौरान हृदयगति रूक जाने से दुखद निधन हो गया.

शहीद जवान सुरेश नागपुरे का पार्थिव शरीर 9 सितंबर को सुबह पैतृक गांव तुमखेड़ा खुर्द पहुंचेगा और सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी. जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हुई हर कोई अपने जिले के जांबाज युवक की शहादत से गमगीत हो गया.

वहीं अपने क्षेत्र के जांबाज युवा की शहादत से सभी का सर गर्व से ऊंचा हो गया. गोंदिया के शहीद सपूत के बलिदान व वीर परिवार के त्याग को सर्वोच्च सम्मान दिलाने के लिए दृढ संकल्पित है व उनकी सेवा में सदैव समर्पित रहेंगे.