लोडशेडिंग बंद करने की मांग, विद्युत अभियंता को सौंपा ज्ञापन

    Loading

    सड़क अर्जुनी. तहसील के किसान व आम नागरिकों ने बार- बार हो रही लोडशेडिंग व अनियमित विद्युत आपूर्ति को लेकर विद्युत विभाग उपकेंद्र डव्वा के कनिष्ठ अभियंता को ज्ञापन सौंपकर कहा है कि बार-बार खंडित हो रही विद्युत आपूर्ति को सुधार किया जाए.

    निवेदन में बताया कि किसानों को 24 घंटे विद्युत की पूर्ति करने, लोडशेडिंग बंद करने, 33 केवी वोल्टेज के साथ विद्युत पूर्ति करने, मीटर रीडिंग लेकर ही विद्युत बिल देने, कोरोना काल का विद्युत बिल माफ करने, डिमांड भरे हुए किसानों को जल्द नए कनेक्शन देने, खोडशिवनी सब स्टेशन के काम जल्द पूर्ण किया जाए.

    उक्त मांग 8 दिन के अंदर पूर्ण न होने पर परिसर के किसानों द्वारा तीव्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है. ज्ञापन की प्रतिलिपी सांसद सुनील मेंढे, विधायक मनोहर चंद्रिकापुरे, अधीक्षक अभियंता गोंदिया, कार्यकारी अभियंता देवरी व सहायक अभियंता सड़क अर्जुनी को भी प्रेषित की गई है.

    प्रतिनिधि मंडल में पुष्पमाला बडोले, चेतन वडगाये, एफआरटी शाह, भूमेश्वरी चौहान, सोहन रहांगडाले, शालिंदर कापगते, धनेंद्र चौहान, सोहन चौधरी, लिलेश्वर रहांगडाले, तिर्थराज चौहान, कृपाल गजभिये, द्वारकानाथ चौहान, नरेश नारायण, उमराव सखाराम, योगेश गौतम, योगराज राउत, हिवराज राउत, गुलाब राउत, चोपराम बावनकर, बाबुलाल ठाकरे, रामु चेल्ले, सचिन रहांगडाले, चेतन चौधरी, हेतराम चौधरी, योगेश्वर पटले, आनंद जोशी, सेवकराम सोनवाने, प्रकाश रहांगडाले, फलेंद्र चौहान आदि का समावेश था.