Cold
File Pic

Loading

गोंदिया. गत 3 दिनों पूर्व गोंदिया का तापमान 7.0 डिसे तक दर्ज किया गया था. अब तापमान कुछ वृद्धि हुई है. जिससे ठंड से कुछ राहत जरूर मिली है. बुधवार को जहां पर गोंदिया का तापमान 8.0 डिसे दर्ज किया गया था. वहीं गुरुवार को बढ़कर 8.8 डिसे दर्ज किया गया है. मतलब गोंदिया में तापमान में थोड़ी सी वृद्धि हुई है. जिससे ठंड से लोगों को राहत मिली है. गुरुवार को नागपुर में 9.8डिसे, अकोला में 10.4 डिसे, वर्धा में 10.2 डिसे, चंद्रपुर में 11.2 डिसे, अमरावती में 11.9, बुलढाना 12.4 डिसे, ब्रम्हपुरी 11.6 डिसे, गड़चिरोली 11.4 डिसे और वाशिम जिले में 11.6 डिसे. जबकि यवतमाल 9.0 डिसे दर्ज किया गया.

लोग ले रहे अलाव का सहारा

भले ही तापमान में बढ़ोती हुई है किंतु ग्रामीण अंचल में अभी भी ठंड का असर देखा जा रहा है. लोग दिन में भी गर्म कपड़ों में नजर आए. रात में जगह-जगह अलाव जलते हुए दिखाई दिए.