
गोंदिया. आरपीएफ के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त (बिलासपुर) अमीय नंदन सिन्हा व वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ (नागपुर) पंकज चुग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत यात्री सुरक्षा के अंतर्गत चलाए जा रहे विभिन्न आपरेशनों के तहत 29 जनवरी 2023 को इसी कड़ी में सीआइबी निरक्षक नंदबाहदूर के मार्गदर्शन में यात्री सुरक्षा अभियान के तहत मुख्यालय टीम व मंडल टीम दोनों विशेष टीमों द्वारा जिसमें अपराध गुप्तचर शाखा के उपनिरीक्षक विनेक मेश्राम सहायक उप निरीक्षक कंवल सिंह आरपीएफ पोस्ट इतवारी के उपनिरीक्षक राहुल कुमार पांडेय, आरक्षक प्रीतम व मंडल टास्क टीम के सहायक उप निरीक्षक आर.एस. ठाकुर, वी.के. दुबे रेलवे स्टेशन इतवारी में बढ़ रही यात्री सामानों की चोरी की रोकथाम के लिए रात्रि में लगातार अपराधियों के धकपकड व पातासाजी व गस्त कर रहे थे.
तभी ट्रेन क्र. 18239 शिवनाथ एक्सप्रेस लगभग 7.10 बजे रेलवे स्टेशन इतवारी में आगमन पर यात्रियों की भीड़ का फायदा उठाकर ट्रेन में चार लड़कों के द्वारा भीड़ में धक्का मुक्की कर उतरते समय जेबों में टटोलते हुए दिखाई दिए.
जिन्हे टीम द्वारा भागने के प्रयास में घेराबंदी कर पकड लिया. पुछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम क्रमश: प्रियांशु सिंह वल्द जसवीर सिंह (20) व सोहेल मोहम्मद वल्द जहिर मोहम्मद (22) सोयम शर्मा वल्द बैजु शर्मा (19), समीर दास मानीकपुरी वल्द अशोक दास (27) सभी आमानाका थाना, सरस्वतीनगर, रायपुर (छत्तीसगढ) निवासी बताये तथा उनके पास मौजुद मोबाईलों के संबंध में पुछताछ करने पर लगातार गुमराह करते रहे.
कड़ाई से पूछताछ में सभी के शिवनाथ एक्सप्रेस में निंद में सोए हुए यात्रियों के जेबों से मोबाइल निकालना बताया तथा मौके पर मोबाइल संबंधित कोई भी वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नही किए तथा पैटर्न लॉक खोलने में असमर्थ रहे. सघन पूछताछ में उनके द्वारा रायपुर से नागपुर का टिकिट लेकर यात्रा करना व मौका पाकर यात्रियों की जेबों व सामानों पर हाथ साफ करना बताए और ट्रेन में चोरी करने का स्विकार किया.
उक्त चारों संदिग्ध आरोपियों को चोरी के मोबाईल व फिर्यादी सहित उचित कानूनी कार्यवाही के लिए जीआरपी इतवारी को सुपूर्द किया गया. जहां जीआरपी द्वारा अपराध क्रमांक 00/23 धारा 379,34,आईपीसी व मुंबई पुलिस कानून 124 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया. मामले में अन्य भी खुलासा होने की संभावना है.
इसी क्रम में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन क्र. 20826 पर किमी. नंबर 1120/26 कलमना कामठी के बीच पथराव होने की सूचना मिलने पर कलमना प्रभारी उपनिरीक्षक बंसोड़ रूपेश व स्टाफ तथा आरपीएफ पोस्ट इतवारी के उपनिरीक्षक राहुल पांडेय व स्टाफ आरपीएफ क्राइम ब्रांच नागपुर के विनेक मेश्राम, अधिकारी व बल सदस्यों के साथ घटनास्थल पहुंचकर गुप्त सूचना व पतासाजी के दौरान 6 नाबालिग लड़कों को पकड़ा, जो रेल के किनारे पत्थर मारना व पटरी के किनारे बेर फल तोडने के लिए पत्थर मारकर खेल आदि खेल रहे थे तब शरारती बच्चों द्वारा खेलते खेलते ट्रेन पर पथराव बाजी करना स्वीकार किए. सभी नाबालिग लड़कों को आरपीएफ पोस्ट इतवारी में पालकों के साथ लाया गया व उनके द्वारा की गई पत्थरबाजी के संबंध में अपराध बताकर उन 6 बालकों के खिलाफ अपराध क्रमांक 91/2023 धारा 153 रेलवे एक्ट दर्ज कर कार्रवाई की गई.
आरपीएफ द्वारा सभी यात्रियों व आमजनों से अपील की जाती है कि यात्रा के दौरान सजग रहकर सुरक्षित यात्रा करे, कीमती सामान ज्वेलरी आदि ज्यादा वहन न कर संभालकर रखे, साथ ही रेलवे संपत्ती को देश की संपत्ती मानकर उसमें पथराव आदि ना करे इससे खतरा और चोट लगने व बड़ी दुर्घटना होने की संभावना है. उसमें पीड़ित अपने ही परिवार का सदस्य भी हो सकता है.