
गोंदिया. सालेकसा थाने के तहत आमगांव-देवरी मार्ग पर स्थित हरदोली में शिवाजी विद्यालय देवरी की स्कूल बस क्र. एमएच 35 – के 2622 लापरवाही से खड़ी कर रखी गई थी. इस दौरान मोटरसाइकिल क्र. एमएच 35 – एएस 2451 पर सवार देवरी तहसील के पंढरपुर निवासी पृथ्वीराज केशवराव चुटे (42) ने बस को टक्कर मार दी. जिसमें उसकी मौत हो गई. फिर्यादी हवालदार श्यामकुमार डोंगरे की शिकायत पर सालेकसा पुलिस ने मामला दर्ज किया है. जांच पुलिस उपनिरीक्षक अमोल मुंडे कर रहे है.