Motorcycle thief caught, 2 motorcycles seized

गोंदिया. स्थानीय अपराध शाखा की पुलिस टीम ने एक मोटरसाइकिल चोर को कुड़वा परिसर से गिरफ्तार किया और आरोपी के पास से 2 मोटरसाइकिल भी जब्त की है.  पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले ने चोरी और मोटरसाइकिल चोरी की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखकर स्थानीय अपराध शाखा के साथ-साथ सभी थाने के प्रमुख को अपराधों का पर्दाफाश व आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे.

उसी के आधार पर गोंदिया शहर, ग्रामीण, रावणवाड़ी व रामनगर क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की तलाश की जा रही थी. इस दौरान विश्वसनीय जानकारी मिली की एक संदिग्ध आरोपी मोटरसाइकिल क्र. एमएच 35 – एडी 9931 से एमआईटी कॉलेज परिसर में घुम रहा है.

स्थानीय अपराध शाखा ने संदिग्ध आरोपी हिवरा निवासी आशीक रेखलाल राऊत (19) को कुड़वा परिसर से गिरफ्तार किया. उसने बताया कि 2 मोटरसाइकिल भंडारा से चुराया था. पुलिस ने एमएच 36 – टी 2558 व एमएच 35 – एडी 9931 जब्त कर ली है. जिनकी कीमत 78 हजार रु. है.

गोरेगांव थाने में चोरी का मामला दर्ज कर आरोपी को चोरी की दोनों मोटरसाइकिलों सहित गोरेगांव पुलिस को सौंप दिया गया है. उक्त कार्रवाई वरिष्ठों के निर्देश पर स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक दिनेश लबडे के मार्गदर्शन में सहायक फौजदार अर्जुन कावड़े, हवालदार राजेंद्र मिश्रा, महेश मेहर, भूवनलाल देशमुख, चित्तरंजन कोडापे, नेवलाल भेलावे, लक्ष्मण बंजार ने की है.